ETV Bharat / city

रांची रेलमंडल की शनिवार को 28 ट्रेनें रद्द, रविवार को भी नहीं चलेंगी 12 ट्रेनें, झारखंड बंद को लेकर आरपीएफ अलर्ट

author img

By

Published : Jun 18, 2022, 10:06 PM IST

Updated : Jun 19, 2022, 7:46 AM IST

अग्रिपथ योजना के विरोध में युवाओं की ओर से उग्र आंदोलन किया जा रहा है. इस आंदोलन को देखते हुये रांची रेलमंडल प्रशासन ने शनिवार को 28 ट्रेनों को रद्द कर दिया. इससे बड़ी संख्या में रेल यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी.

Ranchi Railway Division
रांची रेलमंडल से चलने वाली 28 ट्रेनें रही रद्द

रांचीः अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन जारी है. आंदोलनकारी युवाओं की ओर से रेलवे लाइन पर प्रदर्शन के साथ साथ ट्रेनों में आग लगाई जा रही थी. यात्री सुरक्षा को देखते हुए रांची रेलमंडल प्रशासन ने शनिवार को 28 ट्रेनों को रद्द कर दिया, ताकि रेल यात्री सुरक्षित रहे. हालांकि, ट्रेन परिचालन बाधित होने से बड़ी संख्या में रेल यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी है. इसके साथ ही धनबाद रेलमंडल की ट्रेनों को भी रद्द की गई. रांची और धनबाद रेलमंडल की कुछ ट्रेनें रविवार को भी रद्द रहेगी.

यह भी पढ़ेंःAgnipath Scheme Protest: बिहार में कोचिंग सेंटरों ने हिंसा के लिए उकसाया?


सेना बहाली की नई स्कीम अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई हिस्सों में उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव रेल परिचालन पर पड़ा है. बिहार के साथ साथ झारखंड में प्रदर्शनकारी युवा जगह-जगह आंदोलन कर रहे थे. इससे रांची रेलमंडल प्रशासन ने कई ट्रेनों का समय में बदलाव किया तो कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेटेड किया है. इसके साथ ही दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है.


रांची रेलमंडल में ये ट्रेन रही रद्द

  • 13504 हटिया–बर्दमान एक्सप्रेस
  • 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस
  • 09070 हटिया-सूरत एक्सप्रेस
  • 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस
  • 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस
  • 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस
  • 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस
  • 12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस
  • 12826 आनंद विहार-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
  • 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस
  • 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस
  • 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस
  • 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस
  • 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस
  • 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस
  • 22805 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 22806 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 18309 संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस
  • 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस
  • 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस
  • 13403 रांची-भागलपुर एक्सप्रेस
  • 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस
  • 12818 आनंद विहार टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस
  • 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस
  • 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
  • 08196 हटिया-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन विलंब से खुली

रविवार को रद्द रहेगी ये ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12365 पटना- रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 18636 सासाराम- रांची एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 18625 पुर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन
  • ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12875 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 18631 रांची - चोपन एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 13404 भागलपुर रांची एक्सप्रेस

धनबाद रेलमंडल में रद्द रही ट्रेनें

  • 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस
  • 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस
  • 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस
  • 13010 योगनगरी ऋृषिकेस-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 13347 बरकाकाना-पटना एक्सप्रेस
  • 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस
  • 13329 धनबाद-पटना एक्सप्रेस

रविवार को रद्द रहेगी ये ट्रेनें

  • 13305 धनबाद-डिहरी आन सोन एक्सप्रेस
  • 03360 वाराणसी-बरकाकाना एक्सप्रेस
  • 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस
  • 03359 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर
  • 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस

बता दें कि झारखंड के कई छात्र संगठनों ने 19 जून को झारखंड बंद का आह्वान किया है. झारखंड बंद को लेकर रांची रेलमंडल के आरपीएफ की टीम पूरी तरह तैयार है. रांची रेलमंडल के स्टेशनों पर हुड़दंग या जानमाल की क्षति नहीं हो. इसको लेकर विभिन्न स्टेशनों खासकर रांची और हाटिया स्टेशन पर अतिरिक्त आरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है.

Last Updated :Jun 19, 2022, 7:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.