ETV Bharat / city

दारोगा खुदकुशी मामला: जांच के लिए नवाबाजार थाना पहुंची झारखंड पुलिस एसोसिएशन की टीम, कहा- दबाव में हैं पुलिसकर्मी

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 10:01 PM IST

झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने दारोगा लालजी यादव की खुदकुशी के बाद नावाबाजार थाना का जायजा लिया है. थाने के निरीक्षण के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष ने डीजीपी से निलंबित पुलिस अधिकारियों के निलंबन की समीक्षा करने की मांग की है.

daroja lalji yadav suicide case
दारोजा लालजी यादव खुदकुशी केस

पलामू: दारोगा लालजी यादव खुदकुशी मामले में झारखंड पुलिस एसोसिएशन जांच में जुटी है. इसी क्रम में बुधवार को पलामू पहुंची एसोसिएशन की टीम ने नावाबाजार थाना का जायजा लेने के बाद लालजी यादव आत्महत्या मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. इसके साथ ही निलंबित पुलिस अधिकारियों के निलंबन की समीक्षा की भी मांग डीजीपी से की गई.

ये भी पढ़ें- Palamu Daroga suicide by tension: नावाबाजार के पूर्व थाना प्रभारी लालजी यादव ने की आत्महत्या, जाने क्यों था दारोगा को जेल जाने का डर

दबाव में आकर खुदकुशी: योगेंद्र सिंह ने कहा कि सिस्टम के दबाव में आकर पुलिस अधिकारी आत्महत्या कर रहे हैं. पुलिस मुख्यालय को इस मामले में पहल करने की जरूरत है. पुलिस मुख्यालय ऐसे अधिकारियों को तनाव से मुक्ति के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था करें. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी एसपी द्वारा दिए गए दबाव में टूटे नहीं एसोसिएशन से शिकायत करें. पुलिस अधिकारी वरीय अधिकारियों के गलत कार्यों में सहयोग ना करें बल्कि इसका विरोध करें.

डीजीपी करें निलंबित मामलों की समीक्षा: झारखंड पुलिस एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री अक्षय राम ने कहा कि डीजीपी एसपी द्वारा निलंबित पुलिस पदाधिकारियों की मामले की समीक्षा करें. निलंबित अधिकारी तनाव में आ रहे हैं और आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस मैनुअल में निलंबन और सीआरपीसी को लेकर कई गाइडलाइन है. उन्होंने डीजीपी से पूरे मामले की निगरानी करने का अनुरोध किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.