ETV Bharat / city

सीआरपीएफ कैम्प में लहराया कोल्हान का सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा, हॉकी के जादूगर को दी गई श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Aug 29, 2021, 7:12 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 7:57 PM IST

Sports Day celebrated in CRPF Camp
सीआरपीएफ कैंप में मनाया गया खेल दिवस

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जादूगोड़ा के सीआरपीएफ कैंप में कोल्हान का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया. खेल दिवस के मौके पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद को श्रद्धांजलि देने के साथ आर्चरी और हैंडबॉल के सेंटर की स्वीकृति मिलने की जानकारी दी गई.

जमशेदपुर: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जादूगोड़ा के सीआरपीएफ कैंप में कोल्हान का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया. इसके बाद हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी और कोच भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ के डीआईजी ने खेल को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही टाटा ग्रुप से एमओयू करने और हेंडबॉल और आर्चरी के लिए सेंटर की स्वीकृति मिलने की जानकारी दी.

ये भी पढे़ं- जानिए क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय खेल दिवस: मेजर ध्यानचंद से क्या है संबंध?

कोल्हान में सबसे ऊंचा राष्ट्र ध्वज

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर सीआरपीएफ के नवनिर्मित कैंप में कोल्हान का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया. इस ध्वज की लंबाई 35.5 मीटर है. जिसे सीआरपीएफ के डीआईजी आशु शुक्ल ने फहराया. इस ध्वज के जरिए लोगों को खासकर बच्चों में राष्ट्रीयता की भावना को लेकर जागरूक किया जाएगा.

देखें वीडियो

मेजर ध्यान चंद को श्रद्धांजलि

भारत को ओलंपिक में तीन स्वर्ण पदक दिलाने वाले हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. इसी मौके पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी गई. खेल दिवस पर अलग-अलग खेलों में पहचान बनाने वाले खिलाड़ियों और कोच को सीआरपीएफ के डीआईजी ने सम्मानित किया है.

हैंड बॉल और आर्चरी सेंटर को स्वीकृति
कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ के डीआईजी ने बताया कि सीआरपीएफ सामाजिक दायित्व को भी निभाती है. भारत सरकार ने हैंड बॉल और आर्चरी के लिए सेंटर को स्वीकृति दिया है. उन्होंने कहा जल्द ही यहां आर्चरी और हैंड बॉल सेंटर स्थापित कर स्थानीय बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया में सीआरपीएफ भी स्टेक होल्डर है. जिसके तहत बड़े कॉर्पोरेट के साथ मिलकर बेहतर खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा. इसके लिए टाटा ग्रुप के साथ जल्द ही एमओयू किया जाएगा.

Last Updated :Aug 29, 2021, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.