ETV Bharat / city

JCB मशीन से हो रही थी मनरेगा के डोभा की खुदाई, बीडीओ ने की कार्रवाई

author img

By

Published : Nov 12, 2020, 7:33 AM IST

गिरिडीह में मनरेगा के कार्यों में आये दिन गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. ऐसा ही मामला देवरी में आया है. यहां पर जेसीबी से डोभा की खुदाई की जा रही थी. हालांकि, इसकी सूचना पर प्रशासन ने कार्यवाई की है.

use-of-jcb-machine-in-mgnrega-in-giridih
गिरिडीह में जेसीबी

गिरिडीह: जमुआ के देवरी प्रखंड के असको पंचायत के असको गांव में मनरेगा योजना के तहत चल डोभा निर्माण में जेसीबी मशीन का प्रयोग किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. यहां से प्रशासन ने जेसीबी को जब्त कर लिया है. देवरी के बीडीओ इंद्रलाल ओहदार ने ये कार्रवाई की है.

देखिए पूरी खबर

बताया जाता है कि असको पंचायत के असको मौजा में नौका आहर के पास मोहलीबाद में अशोक कुमार राय के जमीन पर डोभा निर्माण कार्य में जेसीबी का प्रयोग किया जा रहा था. डोभा निर्माण में मशीन का प्रयोग किए जाने की सूचना पर देवरी के बीडीओ को मिल गयी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बीडीओ इंद्रलाल ओहदार, बीपीओ सुरेंद्र प्रसाद वर्णवाल बुधवार की शाम सात बजे असको स्थित डोभा निर्माण स्थल पर पहुंच गए.

ये भी पढ़ें: सरना आदिवासी धर्म कोड का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित, वित्त मंत्री ने कहा- घोषणा पत्र के वादे को किया गया पूरा

इधर, सरकारी वाहन को देख डोभा निर्माण कार्य में जेसीबी चला रहे ड्राइवर मौके से भाग निकला. बीडीओ के द्वारा जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया गया. जब्त जेसीबी को देवरी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. इसको लेकर बीडीओ इंद्रलाल ओहदार ने बताया कि सूचना मिली थी की असको में डोभा निर्माण में जेसीबी मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. सूचना पर डोभा निर्माण स्थल पर पहुंचकर जेसीबी को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में दोषी के साथ जेसीबी के मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.