ETV Bharat / city

अजब अस्पताल की गजब कहानी, उद्घाटन हुआ नहीं और लग गया बोर्ड

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 5:38 AM IST

Board inaugurated without opening in Primary Health Center giridih, news of Primary Health Centre bagodar giridih, news of Giridih Health Department, गिरिडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिना उद्घाटन लगाया गया बोर्ड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गिरिडीह स्वास्थ्य विभाग की खबरें
बगोदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

गिरिडीह के बगोदर में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन भी नहीं हुआ है और उद्घाटन होने से संबंधित बोर्ड लगा दिया गया है. तत्कालीन विधायक नागेंद्र महतो को अस्पताल के उद्घाटन होने की जानकारी तक नहीं है.

बगोदर, गिरिडीह: बगोदर प्रखंड क्षेत्र के औंरा में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की कहानी अजब है. अस्पताल का उद्घाटन भी नहीं हुआ है और उद्घाटन होने से संबंधित बोर्ड भी लगा दिया गया है. उद्घाटन होने की जानकारी न तो उद्घाटनकर्ता को है और न ही आसपास के लोगों को. इसके अलावा अस्पताल के बंद रहने से यहां लगाए गए पंखों की भी चोरी हो गई है. निर्माण कार्य में स्थानीय मजदूरों ने काम किया था, मगर कई मजदूरों की मजदूरी अभी भी बकाया है. बावजूद इसके अस्पताल का उद्घाटन से संबंधित बोर्ड लगा दिया जाना अपने आप में एक बड़ा सवाल है.

देखें स्पेशल स्टोरी

बिना उद्घाटन लगा दिया बोर्ड

बगोदर के औरा में 2 करोड़ की लागत से दो मंजिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण झारखंड सरकार की ओर से की गई है. निर्माण कार्य 2 साल पूर्व ही पूरा हो गया है. मगर अब तक इसका उद्घाटन नहीं हो पाया. बावजूद इसके अस्पताल का उद्घाटन होने से संबंधित यहां एक बोर्ड लगाया गया है.

Board inaugurated without opening in Primary Health Center giridih, news of Primary Health Centre bagodar giridih, news of Giridih Health Department, गिरिडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिना उद्घाटन लगाया गया बोर्ड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गिरिडीह स्वास्थ्य विभाग की खबरें
नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

'उद्घाटन होने की जानकारी नहीं'

बोर्ड के अनुसार, अस्पताल का उद्घाटन डेढ़ साल पूर्व 3 मार्च 19 को हीं तत्कालीन सांसद डॉ रविंद्र राय और तत्कालीन विधायक नागेंद्र महतो की उपस्थिति में संपन्न हुआ है. मगर बगोदर के तत्कालीन विधायक नागेंद्र महतो को अस्पताल के उद्घाटन होने की जानकारी तक नहीं है. ईटीवी भारत की टीम ने जब उनसे इस संबंध में पूछा तो उनका जवाब था अस्पताल निर्माण कार्य उनके कार्यकाल में पूरा हो गया था, मगर निर्माण कार्य में मजदूरी करने वाले मजदूरों का मजदूरी बकाया रहने के कारण उन्होंने अस्पताल का उद्घाटन नहीं किया.

Board inaugurated without opening in Primary Health Center giridih, news of Primary Health Centre bagodar giridih, news of Giridih Health Department, गिरिडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिना उद्घाटन लगाया गया बोर्ड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गिरिडीह स्वास्थ्य विभाग की खबरें
लगाया गया उद्घाटन का बोर्ड

ये भी पढ़ें- SPECIAL: 3 वर्षों से अधूरा है सोनुआ-गोइलकेरा मुख्य सड़क पुल का निर्माण, ग्रामीणों ने लगाई प्रशासन से गुहार

अस्पताल को अस्तित्व में लाने की मांग

उन्होंने बताया कि उद्घाटन से संबंधित बोर्ड लगाया गया है तो वह गलत है. उन्हें अस्पताल का उद्घाटन होने की जानकारी तक नहीं है. अस्पताल का उद्घाटन नहीं होने से अस्पताल के मेन गेट पर ताला लटका हुआ है. भवन के कमरे में लगाए गए दर्जनों पंखे की भी चोरी कर ली गई है. स्थानीय लोगों ने अस्पताल को अस्तित्व में लाने की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.