ETV Bharat / city

डायरिया का प्रकोपः जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित इलाकों का कर रही दौरा

author img

By

Published : Nov 11, 2021, 6:37 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 6:57 PM IST

धनबाद में डायरिया को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही है. ईटीवी भारत पर प्रमुखता से खबर दिखाए जाने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग रेस है.

health-department-team-visited-diarrhea-affected-areas-in-dhanbad
स्वास्थ्य विभाग की टीम

धनबादः जिला के कतरास सहित आस पास क्षेत्रों में डायरिया बीमारी का प्रकोप फैलने की खबर दिखाए जाने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग रेस हो गई है. जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की.

इसे भी पढ़ें- धनबाद के छह इलाकों में डायरिया का प्रकोप, 36 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती

कतरास में डायरिया के बढ़ते प्रकोप की खबर पर जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम छाताबाद 10 नंबर पहुंची. वहां बीमारी से ग्रसित मरीजों का स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही ORS सहित अन्य दवाएं दी गयी. डायरिया का प्रकोप क्षेत्र में फैलने से लोग लगातार चपेट में आ रहे है. जिससे लोगों में बीमारी को लेकर डर व्याप्त है. हालांकि स्वास्थ्य टीम के आने पर लोगों ने राहत की सांस ली है.

देखें पूरी खबर
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाके में गंदगी से बजाबजाती नाली और उसमें जलापूर्ति के पाइप कनेक्शन को भी देखा. जिसे भी डायरिया फैलने का कारण बताया गया. इलाके में होनेवाली जलापूर्ति का सैंपलिंग की गयी. विभाग के निर्देशानुसार गुरुवार से से गठित टीम यहां लगातार कैंप करेगी.

स्वास्थ्य विभाग टीम की जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. ऋतुराज ने कहा कि डायरिया बीमारी क्षेत्र में फैलने की खबर मिली थी, जिसके बाद टीम यहां पहुंची है. यहां सभी क्षेत्रों का दौरा किया गया, बीमारी से ग्रषित लोगो का स्वास्थ्य जांच की गयी. टीम लगातार क्षेत्र में रहकर जांच करेगी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों से अपील है कि पानी को उबाल कर पीएं, अगर कोई परेशानी महसूस हो तो स्वास्थ्य विभाग को बताये सूचना दें. उन्होंने कहा कि सप्लाई पानी का पाइप गंदे स्थानों से होकर गुजरी है. संभवतः हो सकता है कि पाइप में कोई लीकेज हो जिससे वह दूषित हुआ हो.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में डायरिया से 2 लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगाया कैंप


कतरास छाताबाद दस नंबर, लकड़का और कतरास हटिया सहित लोयाबाद में 3 दर्जन लोग डायरिया ग्रसित होने से इलाके में हड़कंप मच गया. डायरिया से पीड़ित मरीज कतरास इलाके के संजीवनी अस्पताल, निचीतपुर क्लीनिक सहित अन्य निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं.

Last Updated :Nov 11, 2021, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.