ETV Bharat / bharat

गढ़वा में आदिम जनजाति के लोगों की पेड़ से बांधकर पिटाई, सिर मुंडाया, पानी पिलाने से भी रोका

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 10:41 PM IST

starving children case in panchayat Garhwa
starving children case in panchayat Garhwa

गढ़वा में आदिम जनजाति के पांच लोगों की पेड़ से बांधकर (Primitive tribe people beaten up in Garhwa) पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक पीड़ित का सिर मुंडा दिया गया. वहीं पंचायत में पीड़ितों को भूखा रखा गया, पानी भी नहीं पीने दिया गया (starving children case in panchayat Garhwa).

गढ़वाः गढ़वा के चिनिया थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव में आदिम जनजाति के पांच सदस्यों को बांधकर पीटने (Primitive tribe people beaten up in Garhwa) का मामला सामने आया है. पंचायत में एक युवक का सिर मुंडाने और पीड़ितों को भूखा रखने, पानी भी न पीने देने का (starving children case in panchayat Garhwa) भी आरोप लगाया जा रहा है. मारपीट के शिकार युवकों ने थाने में मुखिया समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इधर, आरोपी मुखिया ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

ये भी पढ़ें-गढ़वा में बच्चों के विवाद में युवक पर हमला, पैर में ठोंकी कील

दरअसल, दुर्गा पूजा के दौरान पांचों युवकों ने मां दुर्गा की प्रतिमा की फोटो ले ली थी. आरोप है कि इन युवकों के दुर्गा प्रतिमा की फोटो लेने के बाद मुखिया समेत अन्य ग्रामीणों ने प्रतिमा को अपवित्र किए जाने की बात कहकर पांचों युवकों को बांधकर पीटा. इस दौरान एक युवक का सिर भी मुड़ा दिया. बाद में पीड़ित दिनेश कोरवा, विनोद कोरवा, अजय कोरवा, गंगा कोरवा और रूपेश कोरवा ने चिनिया थाना में शिकायत दी. बताया जा रहा है इसमें विनोद और रूपेश आपस में भाई हैं.

देखे पूरी खबर

बच्चों को भूखा रखने का आरोपः पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान के मां दुर्गा की प्रतिमा की मोबाइल से फोटो ली थी. इसी दौरान उन्हें अपशब्द बोल कर मंडप से बाहर धकेल दिया गया. इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई. आरोप है कि अगले दिन पूरे मामले में पंचायत के मुखिया रामेश्वर सिंह, बंधु यादव, मनोज यादव समेत कई अन्य लोगों ने पांचों युवकों को बैठक के बहाने बुलाया. बैठक के बहाने बुलाने के बाद पांचों युवकों को रस्सी से बांधकर पीटा गया और उनका वीडियो बनाया गया. पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि काफी मिन्नत करने के बाद पांचों युवकों को पंचायत ने छोड़ा. पंचायत में पांचों युवकों के बच्चों को भी रखा गया था.

आरोपी मुखिया बोले-आरोप निराधारः पूरे मामले में चिनिया थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में युवकों के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इधर, पिटाई के आरोपी मुखिया रामेश्वर सिंह का कहना है कि युवक शराब पीकर बदमाशी कर रहे थे जिस कारण गांव के लोगों ने पीटा. उन पर लगा आरोप निराधार है. पुलिस ने मामले के दो आरोपियों मनोज यादव और मंजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.