ETV Bharat / bharat

रांची पहुंचे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, अगले दो दिनों तक कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 2:27 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 2:37 PM IST

Two day state level conference of Janata Dal United. जनता दल यूनाइटेड का दो दिवसीय राज्यस्तरीय सम्मेलन हो रहा है. जिसमें शामिल होने के लिए मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश प्रभारी सह बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी रांची आए हैं.

state level conference of Janata Dal United
state level conference of Janata Dal United

रांची पहुंचे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी

रांची: मिशन 2024 को लेकर सभी दल सक्रिय हैं. जेडीयू भी झारखंड में अपना संगठन मजबूत करने में जुटा है. इसी को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं का लगातार आना हो रहा है. इसी बीच जनता दल यूनाइटेड के दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन को लेकर मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश प्रभारी सह बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी रांची पहुंचे. रांची पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत किया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की जाएगी. वहीं रांची पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि झारखंड में जदयू कैसे फिर से सदन में अपनी मौजूदगी दर्ज करे इसको लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए जाएंगे.

उन्होंने बताया एक वक्त हुआ करता था जब झारखंड में जेडीयू के नौ से दस विधायक हुआ करते थे, लेकिन दुर्भाग्यवश आज एक भी नहीं है. क्या कमी आ रही है और किस प्रकार उस कमियों को दूर कर फिर से सदन में अपनी मौजूदगी दे सके. इन सभी मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की जाएगी.

वहीं शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए दो कैलेंडर को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह कुछ पदाधिकारी की गलती से हुआ है, जैसे ही मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी हुई उन्होंने सुधार करने के लिए कहा है. वहीं प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी ने बताया कि जनवरी महीने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी झारखंड आने की संभावना है. इसको लेकर भी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः सीएम नीतीश कुमार के रांची आगमन की तैयारी में झारखंड जेडीयू, 29 और 30 नवंबर को जदयू के बड़े नेता पहुंचेंगे रांची

ये भी पढ़ेंः जदयू महिला प्रकोष्ठ के जोहर जीविका परिवार कार्यक्रम में बोले प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो, बिहार का विकास मॉडल झारखंड में भी लागू हो

ये भी पढ़ेंः जदयू का एक दिवसीय जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, सांसद खीरू महतो ने तानाशाह सरकार को हटाने में बिहार की पहल का किया जिक्र

Last Updated :Nov 28, 2023, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.