ETV Bharat / state

'बड़े लोगों के दिमाग हिमाचल में रिवाज बदलने के बाद होंगे ठीक', पढ़ें 7 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 25, 2022, 7:16 PM IST

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
7 बजे तक की बड़ी खबरें

हिमाचल में कुछ लोग अपने आप को जनता से बड़ा मानते हैं और उनके दिमाग में बड़े परिवार से होने की बात बैठी (Jairam thakur on Himachal congress) हुई है. Former Congress MLA Rakesh Kalia joins BJP: हिमाचल कांग्रेस को चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. पार्टी के 3 बार के विधायक और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव राकेश कालिया ने मंगलवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली. पढ़ें 7 बजे तक की बड़ी खबरें...

बड़े लोगों के दिमाग हिमाचल में रिवाज बदलने के बाद होंगे ठीक: CM जयराम ठाकुर

हिमाचल में कुछ लोग अपने आप को जनता से बड़ा मानते हैं और उनके दिमाग में बड़े परिवार से होने की बात बैठी (Jairam thakur on Himachal congress) हुई है. ऐसे में उनके दिमाग से यह बात तभी निकलेगी जब हिमाचल प्रदेश में आने वाले चुनावों में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. ये जुबानी हमला सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार को सरकाघाट में नामांकन रैली के दौरान बोला. उन्होंने नाम न लेते हुए कहा कि कुछ लोग बड़े परिवारों में पैदा हुए और वे अपने आप को सबसे बड़ा मान रहे हैं. जिनका दिमाग जल्द टिकाने लग जाएगा.

कांग्रेस के पूर्व विधायक राकेश कालिया बीजेपी में शामिल, गगरेट से टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

Former Congress MLA Rakesh Kalia joins BJP: हिमाचल कांग्रेस को चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. पार्टी के 3 बार के विधायक और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव राकेश कालिया ने मंगलवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली. राकेश कालिया चिंतपूर्णी विधानसभा सीट से 2 बार और गगरेट सीट से एक बार विधायक रह चुके हैं.

कौल सिंह ने CM जयराम को बताया राजनीति का 'धृतराष्ट्र', कही ये बड़ी बात

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर को राजनीति का 'धृतराष्ट्र' बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसे सीएम का हम क्या करें, जो काम नहीं (Kaul Singh Thakur on CM Jairam Thakur) करता. हम उन्हें बैठकर चाटेंगे तो नहीं. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने पांच वर्षों तक खुद अपने जिला के साथ पक्षपात किया है और सिर्फ सिराज का विकास किया है. पढ़ें पूरी खबर...

कुल्लू सीट: महेश्वर सिंह का टिकट कटने से BJP को हो सकता है नुकसान! बदले समीकरण

कुल्लू विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी को भारी नुकसान उठना पड़ सकता है. बीजेपी हाईकमान ने बीजेपी प्रत्याशी महेश्वर सिंह का टिकट काट कर नरोत्तम ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में महेश्वर सिंह भी आजाद प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भर सकते हैं. उधर, बीजेपी नेता राम सिंह ने बगावत करके निर्दलीय ही पर्चा दाखिल कर दिया है.

हिमाचल प्रदेश: आबकारी विभाग की कार्रवाई, विभिन्न जिलों में शराब की 1454 बोतलें बरामद

Liquor bottles recovered in Himachal: हिमाचल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब के अवैध कारोबार पर आबकारी एवं कराधान विभाग की धरपकड़ जारी है. इनके मंसूबों पर पानी फेरने के लिए विभाग की चेकिंग की मुहिम दिन रात जारी है. छापेमारी के दौरान हर दिन भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी जा रही है. विभाग की टीम ने आज शिमला, ऊना, बद्दी में छापेमारी के दौरान अवैध शराब की 1454 बोतलें पकड़ी हैं और 39 अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है.

कुल्लू सीट से कटा महेश्वर सिंह का टिकट, नरोत्तम ठाकुर बीजेपी के उम्मीदवार, आजाद चुनाव लड़ेंगे Maheshwar Singh

Kullu assembly seat: भाजपा हाईकमान ने आखिरी वक्त पर महेश्वर सिंह का टिकट काट दिया है. इनकी जगह नरोत्तम ठाकुर को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. (Himachal Assembly Elections) (Kullu assembly seat) ऐसे में बताया जा रहा है कि महेश्वर सिंह आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे और उन्होंने भी नामांकन के अंतिम दिन आजाद प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

सुभाष मंगलेट ने राजीव शुक्ला पर लगाया टिकट बेचने का आरोप, नामंकन के दौरान नारेबाजी

शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट ने मंगलवार को निर्दलीय अपना नामांकन (Subhash Manglet files nomination from chopal) भरा. इस दौरान उनके समर्थकों ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही शुक्ला पर टिकट बेचने का आरोप भी लगाया.

कुल्लू विधानसभा सीट: बीजेपी नेता राम सिंह ने भी की बगावत, आजाद प्रत्याशी के तौर पर मैदान में कूदे

कुल्लू विधानसभा सीट से बीजेपी नेता राम सिंह आजाद प्रत्याशी के दौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है. भाजपा हाईकमान ने आखिरी वक्त पर महेश्वर सिंह का टिकट काट कर इनकी जगह नरोत्तम ठाकुर को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में बताया जा रहा है कि महेश्वर सिंह आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी ने भरा नामांकन, बोले: सरकार बनते ही OPS होगी बहाल

Jagat Singh Negi Filed Nomination: किन्नौर जिले के विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी ने अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दाखिल कर दिया है और अब वे चुनावी रणभूमि में उतर चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर आज भाजपा सरकार से कर्मचारी वर्ग ओल्ड पेंशन की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे थे, लेकिन सरकार की बेरुखी के चलते आज लाखों कर्मचारी बिना पेंशन के परेशान हैं और कांग्रेस की सरकार बनते ही कांग्रेस सबसे पहले ओल्ड पेंशन लागू करेगी, ताकि कर्मचारियों को राहत मिल सके. (Himachal Pradesh Assembly Elections)

कांग्रेस नेता विजय सिंह मनकोटिया भाजपा में शामिल, JP नड्डा ने किया स्वागत

चुनावों के नजदीक कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता व शाहपुर के पूर्व विधायक मेजर विजय सिंह मनकोटिया भाजपा में शामिल हो गए (Vijay Singh Mankotia joins BJP) हैं. मंगलवार को बिलासपुर के मनकोटिया भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में BJP में शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.