ETV Bharat / state

कौल सिंह ने CM जयराम को बताया राजनीति का 'धृतराष्ट्र', कही ये बड़ी बात

author img

By

Published : Oct 25, 2022, 5:31 PM IST

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर को राजनीति का 'धृतराष्ट्र' बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसे सीएम का हम क्या करें, जो काम नहीं (Kaul Singh Thakur on CM Jairam Thakur) करता. हम उन्हें बैठकर चाटेंगे तो नहीं. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने पांच वर्षों तक खुद अपने जिला के साथ पक्षपात किया है और सिर्फ सिराज का विकास किया है. पढ़ें पूरी खबर...

कौल सिंह ठाकुर.
कौल सिंह ठाकुर.

मंडी: सुंदरनगर से कांग्रेस प्रत्याशी सोहन लाल ठाकुर (Congress candidate from Sundernagar) के नामांकन में पहुंचे पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर पर हमला बोलते हुए उन्हें धृतराष्ट्र बता डाला. उन्होंने कहा कि ऐसे सीएम का हम क्या करें, जो काम नहीं करना. हम उन्हें बैठकर चाटेंगे तो नहीं. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने पांच वर्षों तक खुद अपने जिला के साथ पक्षपात किया है. सीआरएफ के तहत जिले के लिए आई 126 करोड़ की राशि को सिर्फ सराज विधानसभा क्षेत्र में ही खर्च किया गया.

आज भाजपा के नेता यह दुहाई दे रहे हैं कि मंडी को सीएम पद की सौगात (Kaul Singh Thakur on CM Jairam Thakur) मिली है, लेकिन ऐसे सीएम का क्या करना जो पक्षपात करते हैं और सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्र के बारे में ही सोचते हैं. उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज नेरचौक में जो भी कर्मचारी लगे हैं, वो सभी सराज विधानसभा क्षेत्र के हैं. किसी दूसरे क्षेत्र के लोगों को रोजगार तक नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डबल ईंजन की सरकार प्रदेश में हांफ चुकी है. यहां सीएम जयराम ठाकुर के विकास का ईंजन अभी तक स्टार्ट ही नहीं हो पाया है. (Himachal assembly election 2022).

कौल सिंह ठाकुर.

इस मौके पर सुंदरनगर से कांग्रेस प्रत्याशी सोहन लाल ठाकुर भी भाजपा विधायक पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर जो हमेशा सुंदर भाव के साथ जाना जाता था, लेकिन बीते पांच वर्षों के दौरान सुंदरनगर को ’’कांडों’’ के लिए जाना जाने लगा है. यहां के विधायक की रहनुमाई में शराब कांड, पेपर लीक कांड और महिलाओं को असुरक्षा जैसे कांडों के लिए जाना जाने लगा है. विधायक ने पांच वर्षों तक सिर्फ और सिर्फ अपने चहेतों को ही लाभ पहुंचाने का काम किया है. जबकि विकास और आम लोगों की तरफ विधायक ने कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही सुंदरनगर में रूकी विकास की गति को फिर से बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता विजय सिंह मनकोटिया भाजपा में शामिल, JP नड्डा ने किया स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.