Municipal Corporation Solan: अब कामधेनु को-ऑपरेटिव सोसाइटी संभालेंगी शहर के पार्कों की सुरक्षा व स्वच्छता व्यवस्था, निगम जल्द करेगा MOU साइन
Published: Sep 19, 2023, 7:05 PM


Municipal Corporation Solan: अब कामधेनु को-ऑपरेटिव सोसाइटी संभालेंगी शहर के पार्कों की सुरक्षा व स्वच्छता व्यवस्था, निगम जल्द करेगा MOU साइन
Published: Sep 19, 2023, 7:05 PM

शहर में बने पार्कों का सोलन नगर निगम अब कायाकल्प करने जा रही है. नगर निगम सोलन के कमिश्नर जफर इकबाल ने बताया कि शहर के सभी पार्कों में जल्द ही वॉल पेंटिंग और फाइन आर्ट्स करवाई जाएगी. वहीं, पार्कों में सुरक्षा व स्वच्छता व्यवस्था को लेकर निगम एक को-ऑपरेटिव सोसाइटी कामधेनु के साथ जल्द एमओयू साइन करेगी. पढ़ें पूरी खबर.. (Municipal Corporation Solan ) (Solan Nagar Nigam Will Sign Mou)
सोलन: नगर निगम सोलन ने शहर में बने पार्कों का जीर्णोद्धार करने के लिए कवायद शुरू कर दी है. दरअसल, शहर के सभी पार्कों में जल्द ही वॉल पेंटिंग और फाइन आर्ट्स करवाई जाएगी. इसके लिए निगम स्कूल और कॉलेज के बच्चों को आमंत्रित करेगा और हिमाचली संस्कृति,भारतीय संस्कृति और स्वच्छता थीम को लेकर यहां पर पेंटिंग और स्लोगन प्रदर्शित किए जाएंगे. इसी के साथ जिन पार्कों में लैंडस्कैपिंग की जरूरत है विशेष कर चिल्ड्रन पार्क में वहां पर निगम विशेषज्ञ बुला रहा हैं और इसमें नौणी विश्वविद्यालय की भी मदद ली जा रही है, क्योंकि लैंडस्कैपिंग के जरिए पार्क को और बेहतर बनाया जा सकेगा.
दरअसल, नगर निगम सोलन के कमिश्नर जफर इकबाल ने बताया कि नगर निगम सोलन पार्कों के जीर्णोद्धार के लिए लगातार कार्य कर रहा है और अब पार्कों में जो खाली दीवारें पड़ी है उन्हें बेहतर और सुंदर बनाने के लिए वॉल पेंटिंग और फाइन आर्ट्स करवाई जाएगी. जिसमें स्कूली और कॉलेज बच्चों को बुलाया जाएगा, इसमें विभिन्न थीम रखी जाएग. इकबाल ने बताया कि विशेष कर हिमाचली और भारतीय संस्कृति के साथ स्वछता थीम को बढ़ावा दिया जाएगा.
जफर इकबाल ने बताया कि पार्कों में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हो पार्क वेल मेंटेन रहे, शौचालय की व्यवस्था यहां पर बेहतर हो, चौकीदार और मालिक का यहां पर काम हो सके. इसके लिए निगम एक को-ऑपरेटिव सोसाइटी कामधेनु के साथ जल्द ही एमओयू करने जा रहा है, जो कि यहां पर पार्कों की मेंटेनेंस का कार्य करेगा और इसके लिए यहां पर कामधेनु को एक आउटलेट भी दिया जाएगा. जहां पर वह दूध और दूध से बने उत्पादों को बेच सकेंगे.
कमिश्नर जफर इकबाल ने बताया कि पार्कों में शरारती तत्व आने से कई बार पार्कों की चीजों को तोड़ने का प्रयास किया जाता है और कई बार लोग यहां पर हुड़दंग भी मचाते हैं, ऐसे में इन सब गतिविधियों पर भी यहां पर चौकीदार होने की वजह से अंकुश लग सकेगा. वहीं, पार्कों में सीसीटीवी कैमरा लगाने पर भी निगम विचार कर रहा है और इसको लेकर पुलिस विभाग से भी जल्द बैठक की जानी है.
