ETV Bharat / state

CM ने कसौली वासियों को दी 93 करोड़ की सौगात, जनमंच से नदारद रहने वाले अधिकारियों पर भी की टिप्पणी

author img

By

Published : Dec 3, 2019, 10:35 AM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धर्मपुर को 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की. उन्होंने दयोठी पशु औषधालय, आयुर्वेदिक अस्पताल गड़खल को 20 बिस्तरों वाले अस्पताल में स्तरोन्नत करने और भोजपुर की अस्थाई पुलिस पोस्ट को स्थाई पोस्ट में स्तरोन्नत करने और धर्मपुर से गड़खल के लिए मुद्रिका बस सेवा आरम्भ करने की घोषणा की.

cm jairam thakur on Kasauli visit
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

सोलन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कसौली में 93 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की शिलान्यास और उद्घाटन किए. जिससे पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास के अनेकों कार्य शुरू होंगे जिसका फायदा आम आदमी को होगा.

उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से क्षेत्र की सामाजिक, आर्थिक व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी. उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय जाड़ली और सनावर को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में और माध्यमिक पाठशाला हिलाच को उच्च विद्यालय में स्तनोन्नत करने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धर्मपुर को 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की. उन्होंने दयोठी पशु औषधालय, आयुर्वेदिक अस्पताल गड़खल को 20 बिस्तरों वाले अस्पताल में स्तरोन्नत करने और भोजपुर की अस्थाई पुलिस पोस्ट को स्थाई पोस्ट में स्तरोन्नत करने और धर्मपुर से गड़खल के लिए मुद्रिका बस सेवा आरम्भ करने की घोषणा की.

वीडियो.

शीतकालीन सत्र में कांग्रेस उठायेगी इन्वेस्टर मीट पर सवाल

सीएम जयराम से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र इस बार गर्म होने वाला है क्योंकि कांग्रेस के लोगों को हिमाचल में हुई इन्वेस्टर मीट पच नहीं रही है, शीतकालीन सत्र इस बार कांग्रेस के मुद्दे से भरने वाला है. उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र के लिए हम तैयार हैं और कांग्रेस के सभी सवालों के जवाब उन्हें मिलेंगे.

सोलन को नगर निगम बनाने की बात से पल्ला झाड़ते नजर आये सीएम

सोलन को नगर निगम बनाने की बात लगभग पिछले काफी समय से है लेकिन जब मुख्यमंत्री से सोलन को इस दर्जे को बनाने को लेकर बात की गयी तो सीएम कागजी कार्यवाही का पल्ला झाड़ते नजर आये. उन्होंने कहा कि शिकायत और बैठक में नहीं आने वाले अधिकारियों पर शिंकजा कसना जरूरी है
जनमंच और बैठकों में ना आने वाले अधिकारियों पर सीएम ने कहा कि ऐसे आधिकारियो पर कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें- मंडी में 30 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच

Intro:

मुख्यमंत्री ने कसौली वासियों को दी 93करोड़ की सौगात,जयराम बोले आम आदमी को होगा इन शिलान्यास और उद्धघाटन से फायदा

■गुड़िया केस पर बोले मुख्यमंत्री माता पिता से मिला हु....जो संभव होगा किया जायेगा....फिलहाल कोर्ट में है मामला
■सोलन को नगर निगम की बात से पल्ला झाड़ते नजर आए मुख्यमंत्री
■ जनमंच और बैठकों से नदारद रहने वाले कर्मचारी अधिकारी पर कार्यवाही जरूरी

मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने इस क्षेत्र के लिए 93 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की शिलान्यास तथा उद्घाटन किए जिससे पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास के अनेकों कार्य आरम्भ होंगे और जिसका फायदा आम आदमी को होगा। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से क्षेत्र की सामाजिक, आर्थिक व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय जाड़ली और सनावर को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में तथा माध्यमिक पाठशाला हिलाच को उच्च विद्यालय में स्तनोन्नत करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धर्मपुर को 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की। उन्होंने दयोठी पशु औषधालय, आयुर्वेदिक अस्पताल गड़खल को 20 बिस्तरों वाले अस्पताल में स्तरोन्नत करने तथा भोजपुर की अस्थाई पुलिस पोस्ट को स्थाई पोस्ट में स्तरोन्नत करने और धर्मपुर से गड़खल के लिए मुद्रिका बस सेवा आरम्भ करने की घोषणा की।



Body:



हैदराबाद में जिस तरह से एक निर्भया के साथ हादसा हुआ उसके बाद हिमाचल में महिलाओं की सुरक्षा की नीति से सरकार काम कर रही है,वहीं गुड़िया केस भी CID अपनी जांच कर चुका लेकिन मामला कोर्ट में है इसलिए टिप्पणी करन उच्चित नही।
उन्होंने कहा कि गुड़िया के घरवाले उनसे मिले थे उनसे बात हुई है और जो कुछ भी सम्भव हो सकेगा हो उस परिवार के लिए किया जायेगा


शीतकालीन सत्र में कांग्रेस उठायेगी इन्वेस्टर मीट पर सवाल......
सीएम जयराम से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र इस बार गर्म होने वाला है क्योंकि कांग्रेस के लोगो को हिमाचल में हुई इन्वेस्टर मीट पच नही रही है,शीतकालीन सत्र इस बार कांग्रेस के मुद्दे से भरने वाला है। उन्होंने कहा कि शितकलिन सत्र के लिए हम तैयार है और कांग्रेस के सभी सवालों के जवाब उन्हें मिलेंग्गे......


Conclusion:

सोलन को नगर निगम बनाने की बात से पल्ला झाड़ते नजर आये सीएम......
सोलन को नगर निगम बनाने की बात लगभग पिछले काफी समय से है लेकिन जब मुख्यमंत्री से सोलन को इस दर्जे को बनाने को लेकर बात की गयी तो सीएम कागजी कार्यवाही का पल्ला झाडते नजर आये


शिकायत और बैठक में नही आने वाले अधिकारियों पर शिंकजा कसना जरूरी...
जनमंच और बैठकों में ना आने वाले अधिकारियों पर सीएम ने कहा कि ऐसे आधिकारियो पर कार्यवाही की जायेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.