ETV Bharat / state

जंगली जानवरों की तस्करी का मामला: आरोपी उगलेंगे राज! हो सकती है और कई गिरफ्तारियां

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 7:38 PM IST

Wild animal smuggling case
जंगली जानवरों की तस्करी का मामला

एसआईयू टीम द्वारा जंगली जानवरों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने के मामले में कई बड़े खुलासे होने की पुलिस को उम्मीद है.

नाहन: सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम द्वारा जंगली जानवरों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने के मामले में कई बड़े खुलासे होने की पुलिस को उम्मीद है. पूछताछ में आरोपी कई राज उगल सकते हैं. लिहाजा कई खुलासे हो सकते हैं. साथ ही मामले में और भी कई गिरफ्तारियां हो सकती है.

आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई तेंदुए की खालों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रपये हो सकती है. बता दें कि एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले खालाक्यार-कोटी धीमान सड़क पर तीन व्यक्तियों को तेंदुए की खालों के साथ दबोचने में सफलता हासिल की थी.

वीडियो.

आरोपियों के कब्जे से तेंदुए की 4 खालें बरामद हुई, जिसमें से 3 खालें व्यस्क तेंदुए व एक शावक की शामिल है. पुलिस की मानें तो जंगली जानवरों की तस्करी की सूचनाएं लगातार पुलिस को मिल रही थी. इसी आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

वहीं, एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि 3 आरोपियों को तेंदुए की खालों के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने यह खालें किस तरह से प्राप्त की और इन खालों को बेचने की क्या योजना थी, इसकी भी जांच की जा रही है. अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि इसके साथ-साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों के साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं. पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: पहले फेरी...फिर 'हेराफेरी'...चोरी के आरोप में 3 फेरी वाले गिरफ्तार

Intro:-बरामद की गई तेंदुए की खालों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की कीमत
-एसपी बोले, पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद, लगातार मिल रही थी सूचना
-जांच के बाद अन्य आरोपियों की भी हो सकती है गिरफ्तारियां: एसपी
नाहन। सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम द्वारा जंगली जानवरों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने के मामले में कई बड़े खुलासे होने की पुलिस को उम्मीद है। पूछताछ में आरोपी कई राज उगल सकते हैं। लिहाजा कई खुलासे हो सकते हैं। साथ ही मामले में ओर भी कई गिरफ्तारियां हो सकती है। आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई तेंदुए की खालों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रूपए हो सकती है।
Body:बता दें कि एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले खालाक्यार-कोटी धीमान सड़क पर तीन व्यक्तियों को तेंदुए की खालों के साथ दबोचने में सफलता हासिल की थी। आरोपियों के कब्जे से तेंदुए की 4 खालें बरामद हुई, जिसमें से 3 खालें व्यस्क तेंदुए व एक शावक की शामिल है। पुलिस की मानें तो जंगली जानवरों की तस्करी की सूचनाएं लगातार पुलिस को मिल रही थी। इसी आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
उधर एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि 3 आरोपियों को तेंदुए की खालों के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने यह खालें किस तरह से प्राप्त की और इन खालों को बेचने आदि की क्या योजना थी, इसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों के साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है।
बाइट: अजय कृष्ण शर्मा, एसपी सिरमौरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.