ETV Bharat / state

नाहन में कार्यरत ETO शुभम धीमान ने उत्तीर्ण की UPSC की परीक्षा, देश में पाया यह रैंक

author img

By

Published : May 23, 2023, 8:18 PM IST

राज्य कर एवं आबकारी विभाग नाहन में ईटीओ के पद पर तैनात शुभम धीमान ने UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण कर हिमाचल प्रदेश का मान बढ़ाया है. बता दें कि शुभम धीमान ने देश भर में 800वां रैंक हासिल किया है. पढ़ें पूरी खबर...

upsc result news
शुभम धीमान (फाइल फोटो).

नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में राज्य कर एवं आबकारी विभाग में तैनात सहायक आयुक्त (ईटीओ) शुभम धीमान ने UPSC की परीक्षा को पास किया है. यह उनका पांचवा प्रयास था. UPSC की ओर से भारतीय प्रशासनिक सेवा की यह सिविल सर्विस प्री परीक्षा 5 जून 2022 को हुई थी. इसके बाद मेन्स परीक्षा 21 से 1 अक्तूबर 2022 को हुई. साक्षात्कार 30 जनवरी से 18 मई तक हुए. मंगलवार को यूपीएससी ने सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, तो शुभम धीमान ने भी यह परीक्षा उत्तीर्ण की. उन्होंने देश भर में 800वां रैंक हासिल किया.

शुभम धीमान के पिता रत्न लाल धीमान राज्य बिजली बोर्ड से सहायक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि माता उर्मिला धीमान गृहणी हैं. शुभम मूलतः बिलासपुर जिला के घुमारवीं तहसील के करलोटी गांव के रहने वाले हैं, जो 2017 बैच के एचएएस रैंक में ईटीओ अधिकारी हैं. शुभम धीमान ने ईटीओ के पद पर नाहन में 27 मई 2019 को ज्वाइन किया था. इससे पहले शुभम जनवरी 2016 से जनवरी 2018 तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर भी रह चुके हैं.

एसबीआई में प्रोबेशनरी ऑफिसर (सहायक प्रबंधक) के तौर पर 2 वर्षों तक मध्य प्रदेश के ग्वालियर और जबलपुर में सेवाएं दी. फिर 6 महीने तक दिल्ली में आईएएस की कोचिंग ली. अब पांचवें प्रयास में चयन हुआ है. शुभम ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एनआईटी हमीरपुर से बीटेक किया है. शुभम धीमान ने बताया कि काफी संघर्ष के बाद वह अपने लक्ष्य तक पहुंचे हैं. इसके लिए वह अपने माता-पिता और बहन को श्रेय देते हैं. शुभम ने बताया कि आईएएस में कौन से रैंक और कैडर मिलेगा, अभी इसकी जानकारी नहीं है. उम्मीद है कि आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आईआरएस में से आईएएस मिल जाए.

Read Also- Karsog News: 2 महीने से नहीं मिले नॉन मेडिकल के टीचर, निराश होकर सभी छात्रों ने सुन्नी स्कूल में ली एडमिशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.