ETV Bharat / state

Karsog News: 2 महीने से नहीं मिले नॉन मेडिकल के टीचर, निराश होकर सभी छात्रों ने सुन्नी स्कूल में ली एडमिशन

author img

By

Published : May 23, 2023, 5:54 PM IST

करसोग में सीनियर सेकेंडरी स्कूल तत्तापानी में 16 छात्रों ने नॉन मेडिकल के टीचर ना होने के स्कूल छोड़ दिया. वहीं, सभी छात्रों ने शिमला के सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुन्नी में ए़डमिशन ले ली है. पढ़ें पूरी खबर...

Senior Secondary School Tattapani
सीनियर सेकेंडरी स्कूल तत्तापानी

करसोग: हिमाचल में शिक्षा के क्षेत्र में हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां जिला मंडी के अंतर्गत करसोग में सीनियर सेकेंडरी स्कूल तत्तापानी में पिछले करीब दो महीने से नॉन मेडिकल के टीचरों की तैनाती ना होने से सभी 16 छात्रों ने स्कूल को छोड़ दिया है. भविष्य को लेकर चिंतित अभिभावकों ने स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट लेकर जिला शिमला के तहत पढ़ने वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुन्नी में बच्चों की एडमिशन करवा ली है. इस तरह प्रदेश सरकार की उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने के दावों पर भी लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.

अप्रैल में बैठी नॉन मेडिकल की क्लास: प्रदेश सरकार ने लोगों की मांग पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल तत्तापानी में इसी साल नॉन मेडिकल की क्लास तो बैठा दी, लेकिन हैरानी की बात है कि सरकार स्कूल में टीचर भेजना ही भूल गई. ऐसे में करीब दो महीने से टीचर का इंतजार कर थक चुके अभिभावकों ने स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट लेकर अब मजबूरन बच्चों की एडमिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुन्नी में करा दी है. तत्तापानी स्कूल में 16 छात्रों ने नॉन मेडिकल में एडमिशन ली थी. जिन्होंने मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री आदि विषयों के टीचर न भेजे जाने पर सभी छात्रों ने स्कूल छोड़ दिया है. अब बच्चों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए मजबूरन कई किलोमीटर का सफर तय करके सुन्नी स्कूल पहुंचना पड़ रहा है. जिसमें छात्रों का कीमती समय भी बर्बाद हो रहा है.

एक महीने से प्रिंसिपल का पद भी खाली: अभिभावकों की समस्या केवल नॉन मेडिकल के टीचर न होने से ही खत्म नहीं होती. तत्तापानी स्कूल में प्रिंसिपल का पद भी करीब एक महीने से खाली है. यही नहीं नॉन मेडिकल की क्लासें भी टीजीटी ले रहे थे. ऐसे में बच्चों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ को रोकने के लिए अभिभावकों ने स्कूल को बदलना बेहतर समझा. हालांकि अभिभावक लंबे समय से नॉन मेडिकल में सभी विषयों के शिक्षकों की तैनाती की मांग कर रहे थे. इसके लिए विभिन्न मंचों के माध्यम से मामले को उठाया जा चुका है. हैरानी की बात है की क्वालिटी एजुकेशन के दावा करने वाली सरकार अभिवावकों की मांग को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है.

'शिक्षा मंत्री से भी उठाया मामला': एसएमसी प्रधान हेमा शर्मा का कहना है कि तत्तापानी स्कूल में नॉन मेडिकल के टीचर न होने का मामला शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से भी उठाया गया हैं. उनका कहना हैं कि टीचर न होने से बच्चों का भविष्य खराब हो रहा था, इसलिए अभिभावकों ने सभी छात्रों के स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट ले लिए हैं. अगर सरकार जल्द से जल्द टीचर भेजती है तभी छात्र तत्तापानी स्कूल में दोबारा एडमिशन ले सकते हैं.

तत्तापानी पंचायत के उपप्रधान वीरेंद्र कपिल का कहना है कि टीचर न होने से छात्र अन्य स्कूल में एडमिशन लेने को मजबूर है. उन्होंने कहा कि 19 मई को करसोग दौरे के दौरान शिक्षा मंत्री के समक्ष भी टीचरों की कमी के मामले को उठाया गया है. डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन जिला मंडी अमरनाथ का कहना है कि मामला सरकार के ध्यान में है जल्द ही सीनियर सेकेंडरी स्कूल तत्तापानी में नॉन मेडिकल टीचर्स की तैनाती की जाएगी, ताकि छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो.

Read Also- पूर्व CM की बयानबाजी से नहीं पड़ता फर्क, अपने कार्यकाल में कांग्रेस पूरा करेगी गारंटियां: प्रतिभा सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.