ETV Bharat / state

शिलाई के युवाओं ने CM से की मुलाकात, खंड विकास कार्यालय खोलने की मांग

author img

By

Published : Feb 27, 2020, 1:38 PM IST

shilai's youth met cm jairam thakur
शिलाई के युवाओं ने की सीएम से मुलाकात

कमरऊ पंचायत के युवाओं ने शिमला में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम के समक्ष क्षेत्र में खंड विकास कार्यालय खोलने की मांग रखी.

पांवटा साहिब: शिलाई उपमंडल के नेडा आर की पंचायत के लोगों की मांग पिछले कई सालों से अधर में लटकी हुई है. ग्रामीणों ने क्षेत्र में खंड विकास दफ्तर खोलने की मांग की है. इलाके की लगभग 20 पंचायतों ने कई बार स्थानीय नेताओं और उपायुक्त सिरमौर को पत्र लिखकर इस मांग को पूरा करने की गुहार भी लगाई है.

अपनी मांगों की लगातार हो रही अनदेखी के चलते गुरूवार को कमरऊ पंचायत के युवाओं ने शिमला में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम के समक्ष क्षेत्र में खंड विकास कार्यालय खोलने की मांग रखी. मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय युवक ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.

वहीं, पांवटा खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने बताया की टीम ने इलाके में भूमि का निरीक्षण कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है.

वीडियो रिपोर्ट

गौरतलब है कि उपमंडल शिलाई की 20 पंचायतें आज भी पांवटा विकासखंड के अंतर्गत आती है. जिन्हें 50 से 70 किलोमीटर की दूरी तय करके अपना काम करवाने जाना पड़ता है. ऐसे में पहाड़ी क्षेत्र में बसे किसानों को भारी दिक्कतें का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर को मिलेंगे 2280 आपदा स्वयंसेवी मित्र, हर पंचायत में गठित होगी टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.