ETV Bharat / state

Industry Sealed In Sirmaur: सिरमौर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, कैरी बैग बनाने वाला उद्योग सील

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 10:17 PM IST

सिरमौर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. दरअसल, विभागीय टीम ने निरीक्षण के दौरान कैरी बैग बनाने वाले उद्योग को किया सील कर दिया. बताया जा रहा है कि पर्यावरण बोर्ड से बिना एनओसी लिए उद्योग चलाया जा रहा था. पढ़ें पूरी खबर.. (Bag Manufacturing Industry Sealed In Sirmaur) (Pollution Control Board Sirmaur )

action of Pollution Control Board in Sirmaur
सिरमौर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई

सिरमौर: प्रदेश के सिरमौर जिले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, राजगढ़ उपमंडल में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए कैरी बैग बनाने वाले एक उद्योग में उत्पादन पर रोक लगाकर उसे बंद करवा दिया. बताया जा रहा है कि विभागीय टीम ने निरीक्षण के दौरान उद्योग में कई अनियमितताएं पाई. वहीं, विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

उद्योग को बंद करने के लिए दिया गया निर्देश: जानकारी के अनुसार, बुधवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी पवन शर्मा के नेतृत्व में विभागीय टीम राजगढ़ में उद्योग का निरीक्षण करने के लिए पहुंची थी. इस दौरान उद्योग में कई अनियमिताएं पाए जाने के बाद संबंधित उद्योग को बंद करने के साथ-साथ उत्पादन कार्य पर रोक लगा दी गई. वहीं, विभागीय एनओसी न होने और निर्धारित मापदंडों के अनुरूप बैग न पाए जाने के चलते विभाग ने कार्रवाई अमल में लाई. इसके चलते उद्योग को बंद करने के निर्देश दिए गए, साथ ही बिजली बोर्ड को कनेक्शन काटने का भी आग्रह किया गया है.

बिना एनओसी के चल रहा था उद्योग: क्षेत्रीय अधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि इस उद्योग ने पर्यावरण बोर्ड से न तो एनओसी ली थी और न ही बैगों की गुणवत्ता निर्धारित मापदंडों के अनुसार पाई गई. उन्होंने कहा कि ऐसे बैग 80 जीएसएम से कम नहीं बनाए जा सकते है, जबकि यहां उससे बहुत कम के पाए गए. उन्होंने बताया कि विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई है, जिसके बाद पर्यावरण भरपाई की रकम तय करने के बाद वसूल की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: HRTC Help Desk: एचआरटीसी ने शुरू किया हेल्पडेस्क, 24 घंटे लोग बसों की कर सकेंगे शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.