ETV Bharat / state

नर कंकाल मामला: फोरेंसिक टीम ने लिया घटनास्थल जायजा, परिवार के सैंपल भी लिए

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 9:43 PM IST

मोगीनंद के समीप डीडा के जंगल में मिले नर कंकाल के मामले में एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा के साथ शिमला के जुनगा से आई फोरेसिंक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और पूरे इलाके का बारिकी से निरीक्षण किया. पिछले साल 2019 के अगस्त महीने से लापता हुए युवक का घटनास्थल से पहचान पत्र मिलने के आधार पर पुलिस ने संबंधित युवक के परिजनों के सैंपल भी ले लिए हैं.
Forensic team
Forensic team

नाहन: बीते बुधवार को कालाअंब पुलिस थाना के अंतर्गत मोगीनंद के समीप डीडा के जंगल में मिले नर कंकाल के मामले में एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा के साथ शिमला के जुनगा से आई फोरेसिंक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया.

फोरेंसिंक लैब जुन्गा के निदेशक के नेतृत्व में आई टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और पूरे इलाके का बारिकी से निरीक्षण किया. शुरुआती छानबीन में मामला पेड़ की टहनी से लटककर आत्महत्या करने का लग रहा है, लेकिन पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

वहीं, पिछले साल 2019 के अगस्त महीने से लापता हुए युवक का घटनास्थल से पहचान पत्र मिलने के आधार पर पुलिस ने संबंधित युवक के परिजनों के सैंपल भी ले लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है, जिसके डीएनए से यह पता लगाया जा सके कि यह नर कंकाल उक्त युवक का है या नहीं.

Forensic team
घटनास्थल का जायजा लेते हुए फोरेसिंक टीम.

एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि फोरेसिंक टीम की ओर से घटनास्थल का जायजा लिया गया है. साथ ही डीएनए के लिए लापता युवक के परिजनों के सैंपल भी लिए गए है. शुरूआती जांच में मामला आत्महत्या से जुड़ा लग रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को पुलिस ने मोगीनंद के समीप डीडा के जंगल से नर कंकाल के साथ-साथ घटनास्थल से एक पेड़ पर रस्सी से बंधी गांठ को भी बरामद किया था. यही नहीं पिछले साल 2019 के अगस्त महीने से लापता युवक का पहचान पत्र भी पुलिस ने मौके से बरामद किया.

इस आधार पर फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि यह नर कंकाल उक्त युवक का हो सकता है, लेकिन इसका खुलासा डीएनए की रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.