ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज नाहन में बनेगा Critical Care Block, मिलेगी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं

author img

By

Published : Feb 5, 2023, 12:17 PM IST

मेडिकल कॉलेज नाहन में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. अस्पताल में जल्द ही क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनवाया जाएगा. भवन निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग की टीम भी विजिट कर चुकी है. क्रिटिकल केयर ब्लॉक में 50 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी. पढ़ें पूरी खबर...

मेडिकल कॉलेज नाहन में बनेगा क्रिटिकल केयर ब्लॉक
मेडिकल कॉलेज नाहन में बनेगा क्रिटिकल केयर ब्लॉक

मेडिकल कॉलेज नाहन में बनेगा क्रिटिकल केयर ब्लॉक

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल में जल्द ही क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनवाया जाएगा. इसके लिए अस्पताल राउंड पर मेडिकल काॅलेज के साथ भूमि का भी चयन कर लिया गया है. इसके बनने से यहां स्वास्थ्य सुविधाएं और अधिक बढ़ सकेगी. दरअसल कोविड और इसके जैसी संभावित महामारी से मरीजों को बचाने के उद्देश्य से ही यह सुविधा जुटाई जा रही है. 50 बेड की क्षमता वाला प्रस्तावित यह क्रिटिकल केयर ब्लॉक तमाम आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस होगा.

इमरजेंसी में क्रिटिकल केयर ब्लॉक में 50 मरीजों को एक साथ भर्ती कर उनका इलाज किया जा सकेगा. यदि कोविड जैसी आपदा रिपीट नहीं होती है, तो इस क्रिटिकल केयर ब्लॉक का इस्तेमाल अन्य मरीजों को भर्ती करने के लिए रूटीन में भी किया जा सकेगा. नाहन में प्रस्तावित इस क्रिटिकल केयर ब्लॉक के भवन निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग की टीम भी विजिट कर चुकी है. लिहाजा निर्माण को लेकर भूमि संबंधित डिमार्केशन, तमीमे आदि को लेकर औपचारिकताएं पूरी की जा रही है. इसके साथ-साथ क्रिटिकल केयर ब्लॉक को लेकर पूरी रिपोर्ट भी तैयार हो रही है, जिसे जल्द ही सरकार को भेजा जाएगा.

बता दें कि प्रस्तावित क्रिटिकल केयर ब्लॉक में 50 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी. इसमें से 10 बेड आईसीयू सुविधा से लैस होंगे. यहां ओ.टी. (ऑपरेशन थियेटर) की सुविधा उपलब्ध रहेगी. सेंट्रल पाइप लाइन से मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. वहीं लेबर रूम सहित कई सुविधाएं इस ब्लॉक में मरीजों को मिल सकेगी. वहीं यह ब्लॉक मेडीकल काॅलेज से पूरी तरह से अलग होगा और इस भवन की अलग से ही एंट्री और एग्जिट होगी.

मेडिकल कॉलेज नाहन के प्रिंसिपल डॉ. श्याम कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत देश भर में जिला अस्पतालों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाने की योजना हैं. इसी के तहत प्रदेश के जिला अस्पतालों में भी यह ब्लॉक बनाए जाने हैं. लिहाजा मेडिकल काॅलेज नाहन में भी मरीजों को यह सुविधा उपलब्ध होगी. क्रिटिकल केयर ब्लॉकों में 50 से 100 बेड की व्यवस्था करने का प्रावधान किया गया है. नाहन में 50 बेड की आधुनिक सुविधाओं से लैस ब्लॉक बनेगा, जिसने 10 बेड आईसीयू के शामिल होंगे.

उन्होंने बताया कि प्रस्तावित ब्लॉक के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है. पीडब्लयूडी विभाग की टीम भी भूमि का जायजा ले चुकी हैं. भूमि संबंधी औपचारिकताओं को पूरा करने के साथ-साथ इस पूरे प्रोजेक्ट की डिटेल रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी. इसके बनने से कोविड जैसी आपदा से निपटने में भी काफी सहायता मिल सकेगी. कुल मिलाकर उम्मीद है कि नाहन में जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैस इस क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू होगा और जिलावासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में और बेहतर सुविधाएं अपने ही जिला में उपलब्ध हो सकेंगी.

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार के गले की फांस बना कर्मचारी चयन आयोग, देरी से फैसला लेने पर फूट सकता है युवाओं का गुस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.