'प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए हिमाचल तैयार', हिमाचल में कम हुई बंदरों की आबादी, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 3, 2022, 8:55 PM IST

NEWS OF HIMACHAL PRADESH

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हिमाचल पूरी तरह से तैयार है (PM Narendra Modi visit Bilaspur) और यह रैली पूरी तरह सफल होगी. सारी तैयारियां हो चुकी हैं. पढ़ें पूरी खबर...

'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हिमाचल'

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हिमाचल पूरी तरह से तैयार है (PM Narendra Modi visit Bilaspur) और यह रैली पूरी तरह सफल होगी. सारी तैयारियां हो चुकी हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पीएम दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने कुल्लू पहुंचे सीएम जयराम, रथ मैदान का भी किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी ढालपुर का दौरा किया. उन्होंने रथ मैदान का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ चर्चा की. उन्होंने रथ मैदान का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ चर्चा की. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi HP Visit) मंच से किस तरह भगवान रघुनाथ की रथयात्रा को देखेंगे. इसके बारे में भी विशेष रूप से चर्चा की गई और सुरक्षा अधिकारियों के साथ भी बैठक आयोजित की गई.

स्मार्ट सिटी के नाम पर शिमला में हुआ करोड़ों का भ्रष्टाचार: टिकेंद्र पंवर

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शिमला में हुए काम सवालों के (Tikender Panwar Targets BJP) घेरे में हैं. नगर निगम शिमला के पूर्व उपमहापौर टिकेंद्र पंवर ने भाजपा पर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि स्मार्ट सिटी में करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है.

SDM नालागढ़ व BJP नेताओं के बीच हुई बहस, हिरासत में लिए गए 3 नेता

हिमाचल प्रदेश के बद्दी के दशहरा ग्राउंड (Explosion in Dussehra Ground Baddi) में विस्फोटक सामग्री में हुए धमाके मामले में एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुज्जर और भाजपा नेता मौके पर पहुंचे. इस दौरान भाजपा नेताओं के बीच बहस हो गई और इस दौरान भाजपा नेताओं को हिरासत में लिया गया. मौके पर पहुंचे एसडीएम नालागढ़ ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से पूछा कि बगैर एसडीएम की परमिशन के कैसे विस्फोटक सामग्री लाई गई. इससे जुड़ी अनुमति एसडीएम के स्तर पर दी जाती है. इसी बात को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष सहित अन्य स्थानीय नेता भी बीच में कूद पड़े. मामला इस हद तक बढ़ गया कि बात बद्दी थाना तक पहुंच गई.

शिमला के वेले बंदे सरबजीत बॉबी के मुरीद हुए अरविंद केजरीवाल, लंगर में आने की जताई इच्छा

शिमला के आईजीएमसी में 8 साल से निशुल्क लंगर सेवा चला रहे सरबजीत सिंह बॉबी उर्फ वेले बॉबी (Shimla ka vella Banda Bobby) की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind kejriwal) ने सराहना की है. उन्होंने ट्विट कर बॉबी के लंगर में आने की इच्छा भी जताई (Arvind kejriwal tweet on Sarabjeet singh bobby) है. वहीं, सरबजीत सिंह बॉबी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल जल्द ही शिमला आएंगे और यहां हमारा लंगर देखेंगे. पढे़ं पूरी खबर..

सर्वे रिपोर्ट: हिमाचल में कम हुई बंदरों की आबादी, 1.36 लाख रह गई संख्या

Monkey population decreased in Himachal: हिमाचल प्रदेश में बंदरों की आबादी में 50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश में बंदरों के झुंडों में भी कमी आई है और उनके घनत्व हॉट स्पॉट भी 263 से घटकर 226 रह गए हैं. प्रदेश में बंदरों की आबादी को कम करने के लिए विभाग द्वारा किए गए (Monkey population decreased in Himachal) विभिन्न प्रयासों को कारण बताया गया है.

हिमाचल प्रदेश में 'पुष्पा' बन चंदन की चोरी का प्रयास, लेकिन हो गया कुछ ऐसा

sandal theft case in hamirpur: हमीरपुर के अग्घार क्षेत्र में निजी भूमि से चंदन के पेड़ काटने का मामला सामने आया है. मामले में एक व्यक्ति को को रंगे हाथों पकड़ा गया है. सफेद चंदन के पेड़ों की कीमत लाखों में बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि चंदन चोरी के इस गिरोह में छह से सात लोग शामिल थे. प्रारंभिक पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि यह लोग जाहू में कुछ दिन पहले पहुंचे थे. जाहू में यह लोग पिछले तीन दिन से एक झुग्गी में रहे रहे थे. यहां पर पुलिस ने दबिश दी है, लेकिन आरोपी यहां से फरार हो गए हैं.

शिमला: वीरभद्र सिंह की पट्टिका हटाने पर हंगामा, धरने पर बैठे पूर्व पार्षद इंद्रजीत सिंह

राजधानी शिमला के माल रोड पर छह साल पुरानी लिफ्ट की उद्घाटन पट्टिका हटाने को लेकर सोमवार को खूब हंगामा हुआ. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के नाम वाली इस उद्घाटन पट्टिका को सोमवार सुबह लोक निर्माण विभाग ने हटवा (Virbhadra Singh Udghatan Pattika Removed) दिया. विभाग यहां शौचालय के लिए सीढ़ियां बना रहा है. ठेकेदार के मजदूरों ने यह पट्टिका उतारकर यहीं सड़क किनारे रख दी. जिसके बाद लोअर बाजार से पार्षद रहे इंद्रजीत सिंह ने इसे हटाए जाने का विरोध किया.

PM मोदी का कुल्लू दौरा: सुरक्षा में 1200 जवान, 5 सेक्टर में बंटा शहर, प्रशासन ने तैयार किया ये प्लान

पीएम मोदी के कुल्लू दौरे को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार हो गया है. अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव (International Kullu Dussehra 2022) में भाग लेने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के चलते प्रदर्शनी मैदान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रदेश से विभिन्न बटालियन के 1200 जवान कुल्लू पहुंच गए हैं. वहीं, भुंतर एयरपोर्ट से लेकर ढालपुर तक के क्षेत्र को पांच सेक्टर में बांटा गया है.

BJP की नीतियों को देख कांग्रेसी हो रहे डबल इंजन पर सवार, कई और चेहरे भी संपर्क में हैं: अनुराग ठाकुर

Exclusive interview of Anurag Thakur: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ईटीवी भारत से एक्सलूसिव बातचीत की है. वहीं, उन्होंने दावा किया कि जल्द ही गुजरात और हिमाचल में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों को देखकर कांग्रेस के नेता भाजपा में आ रहे हैं. अन्य कांग्रेसी नेता भी जल्द भाजपा में शामिल होंगे. लगभग सभी नेता भाजपा के (PM Modi HP Visit) साथ संपर्क में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.