ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @9 PM

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 8:58 PM IST

लाहलड़ी क्षेत्र के 63 वर्षीय व्यक्ति की सड़क हादसे में सोमवार सुबह मौत हो गई. मृतक बुजुर्ग व्यक्ति रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले थे और लाहलड़ी क्षेत्र में (car hit old person in Lalhari) ही कार ने व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. पढ़ें 9 बजे तक की बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की खबरें

हमीरपुर में Morning Walk कर रहे बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत, चालक फरार: लाहलड़ी क्षेत्र के 63 वर्षीय व्यक्ति की सड़क हादसे में सोमवार सुबह मौत हो गई. मृतक बुजुर्ग व्यक्ति रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले थे और लाहलड़ी क्षेत्र में (car hit old person in Lalhari) ही कार ने व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

SOLAN: गण की सेर में राज्यपाल ने किया माधव योग आश्रम का शिलान्यास, लोगों से किया ये आह्वान: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित व्यक्तियों द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों में सहयोग का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति समाज को दिशा प्रदान करते हैं और लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में सहायता करते हैं. राज्यपाल सोमवार को सोलन जिले के गण की सेर (Gan ki ser Solan) में स्थित माधव सृष्टि परिसर में माधव योग आश्रम के (Madhav Yoga Ashram in Gan ki ser) शिलान्यास समारोह के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए ये बातें कही.

JP Nadda से मिला हिमाचल प्रदेश होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल, उठाई ये मांग: हिमाचल प्रदेश होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन (Himachal Pradesh Home Guard Welfare Association) का एक विशेष प्रतिनिधिमंडल सोमवार को भाजपा बिलासपुर के महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा अमरनाथ धीमान की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda in Bilaspur) से उनके निवास स्थान विजयपुर में मिला. प्रतिनिधिमंडल ने जेपी नड्डा के समक्ष होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की मांगों (Demands of Home guards in Himachal) को रखा और इन्हें जल्द पूरा करने की मांग उठाई.

महंगाई से आम लोगों का जीना हुआ दुश्वार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिमला में मना रहे जश्न: नरेश चौहान: भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadaa Himachal tour) के हिमाचल दौरे को लेकर हिमाचल कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है और आरोप लगाया है कि देश में एक तरफ मंहगाई आसमान छू रही है और आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा शिमला सहित प्रदेश भर में जेपी नड्डा के साथ जश्न मना रही है.

कल कांगड़ा प्रवास पर रहेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, जानें पूरा शेड्यूल: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने कांगड़ा प्रवास को लेकर मंगलवार को धर्मशाला पहुंचेंगे. 3:50 पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हेलीकॉप्टर पुलिस मैदान में उतरेगा यहां पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) का धर्मशाला पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा.

हिमाचल में 4 दिन बारिश होने की संभावना, गर्मी से मिलेगी राहत, केलांग में गर्मी का टूटा रिकॉर्ड: हिमाचल प्रदेश में गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. 12 अप्रैल से प्रदेश के अधिकांश (Rainfall For Four Days in Himachal) क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. 15 अप्रैल तक प्रदेश के कई (Himachal Weather Update) क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है.

हमीरपुर: धौलासिद्ध के समीप ब्यास नदी में डूबने से दो नेपाली युवकों की मौत: हमीरपुर जिले के धौलासिद्ध प्रोजेक्ट के समीप नहाने के लिए उतरे नेपाली मूल के दो युवकों (Two Youths Died Due To Drowning In Beas River) की ब्यास नदी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह ही यह नेपाली युवक यहां पर काम करने के लिए पहुंचे थे. जानें पूरा मामला...

कुल्लू में कांग्रेस में जुड़े 5 हजार नए कार्यकर्ता, महिला शक्ति भी कांग्रेस के साथ: विधायक सुंदर ठाकुर: जिला कुल्लू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि महिला शक्ति का भी कांग्रेस को काफी साथ मिल रहा है और उनकी प्राथमिकता रही है कि वह युवा शक्ति के लिए कार्य करें और महिलाओं को सम्मान दें. वहीं, उन्होंने कहा कि बीते माह सदस्यता अभियान शुरू किया गया था और अब इस सदस्यता अभियान के माध्यम से कुल्लू कांग्रेस कमेटी (Kullu Congress Committee) में 5000 कार्यकर्ता भी जुड़े हैं.

KARSOG: सूखे से परेशान ग्रामीण पहुंचे अशणी महादेव के द्वार, बारिश के लिए मांगी दुआ: करसोग में लंबे समय से सूखे से परेशान चल रहे ग्रामीणों को अब बारिश के लिए भगवान का ही सहारा है. यहां सोमवार को तीन पंचायतों को लोगों ने अशणी स्थित महादेव (Mahadev temple in Ashani) के मंदिर में सूखा समाप्त करने को बारिश के लिए पुकार की. श्रद्धालुओं ने इस दौरान मंदिर में रुद्राभिषेक कर बारिश की कामना की.

Opium Cultivation in Kullu: बंजार के चिपनी में पुलिस ने नष्ट किए अफीम के 14 हजार 460 पौधे: कुल्लू के ग्रामीण इलाकों में उगाई गई नशे की खेती (Opium in Chipni Banjar) को भी नष्ट किया जा रहा है. जिला कुल्लू के बंजार के ग्रामीण इलाके में अफीम के पौधे को नष्ट करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ें: Summer Festival Shimla 2022: शिमला के रिज पर फिर सजेगा मंच, 2 साल बाद होगा समर फेस्टिवल का आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.