ETV Bharat / state

सीएम सुखविंदर सिंह के पास रहेगा वित्त, गृह और योजना विभाग, पढ़ें बड़ी खबरें@ 9AM

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 8:56 AM IST

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास वित्त, गृह और योजना विभाग रहेगा. इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग भी सीएम सुखविंदर सिंह देखेंगे. वहीं, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के पास जल शक्ति , परिवहन विभाग के अलावा कला संस्कृति व भाषा विभाग का भी जिम्मा रहेगा. (Finance department will remain with CM Sukhvinder)

9am
9am

सीएम सुखविंदर सिंह के पास रहेगा वित्त, गृह और योजना विभाग, डिप्टी सीएम अग्निहोत्री को जल शक्ति और परिवहन का जिम्मा

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास वित्त, गृह और योजना विभाग रहेगा. इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग भी सीएम सुखविंदर सिंह देखेंगे. वहीं, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के पास जल शक्ति , परिवहन विभाग के अलावा कला संस्कृति व भाषा विभाग का भी जिम्मा रहेगा. (Finance department will remain with CM Sukhvinder)

आज दिल्ली जाएंगे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कैबिनेट विस्तार को लेकर हाईकमान से करेंगे चर्चा

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दोपहर बाद 3 बजे शिमला से दिल्ली रवाना होंगे. दिल्ली में वह हाईकमान से मिलकर​​ कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा कर सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि आज और कल दिल्ली में हाईकमान से होने वाली बैठक में मंत्रियों पर सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा. मगर, कैबिनेट की घोषणा अगले दो-तीन दिन बाद संभव है, क्योंकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री समेत कांग्रेस के सभी विधायक भी कल ही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने राजस्थान जा रहे हैं.

शिक्षा सचिव व निदेशक का वेतन रोका जाए, आदेश की अनुपालना न करने पर हाईकोर्ट की सख्ती

हाईकोर्ट ने शिक्षा सचिव व निदेशक का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं.आदेश की अनुपालना न करने पर अदालत ने ये सख्ती दिखाई है. (Himachal High Court ordered to stop the salary)

MLA विक्रमादित्य सिंह पर पत्नी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, ACJM कोर्ट उदयपुर ने जारी किया गैर जमानती वारंट

हिमाचल प्रदेश के शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह की पत्नी सुदर्शना चंडावत ने पति और परिजनों पर उदयपुर (राजस्थान) कोर्ट में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत 17 अक्टूबर 2022 को की गई है. 17 नवंबर 2022 को पहली सुनवाई में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी उदयपुर की अदालत ने विक्रमादित्य सिंह और उनके परिजनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.

हिमाचल में आज मौसम साफ, देश में ऐसा रहेगा weather

अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, कर्नाटक के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों में बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बरसात की संभावना बनी हुई है. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की बात करें तो आज मौसम साफ बना रहेगा. (WEATHER UPDATE OF HIMACHAL PRADESH)

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व सरकार के फैसलों को क्यों पलटा? सुनिए जवाब

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी सरकार के फैसले को जायज ठहराया है. मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा है कि जयराम सरकार ने बिना किसी बजट के मात्र नोटिफिकेशन ये संस्थान खोले. मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस बारे में जब अधिकारियों से पूछा गया तो उनका कहना था कि जयराम सरकार ने उनसे कहा कि जितने संस्थान खोलने हैं, खोलते जाओ, हमें तो चुनाव जीतना है, जीते तो तीन साल में इन घोषणाओं को पूरा करेंगे, नहीं जीते तो ये घोषणाएं कांग्रेस के सिर पड़ेंगी.

हमीरपुर में OPS के मुद्दे ने कांग्रेस को दिलाई बढ़त, भाजपा को जीत का खाता खोलने से भी रखा दूर

हमीरपुर में कांग्रेस की बंपर जीत और भाजपा का खाता न खुलने के पीछे कर्मचारियों के वोट की खासी भूमिका रही है. जिले के 2 विधानसभा क्षेत्रों सुजानपुर और भोरंज में तो पोस्टल बैलट से निकले कर्मचारियों के वोट ने ही हार और जीत का फैसला किया है. हमीरपुर जिले में पोस्टल बैलट से प्राप्त हुए कर्मचारियों के वोट अधिकतर कांग्रेस के पक्ष में (Hamirpur election result) गए हैं. पढे़ं पूरी खबर..

HP New Govt: चौधरी चंद्र कुमार को बनाया गया प्रोटेम स्पीकर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी चंद्र कुमार (Chaudhary Chander Kumar) को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. चौधरी चंद्र कुमार ज्वाली से 3031 मतों से जीते हैं.

मंत्री पद की रेस में राजेश धर्माणी का नाम, CM सुक्खू के माने जाते हैं करीबी

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग को हराकर विधानसभा पहुंचने वाले जिले के एकमात्र कांग्रेसी विधायक राजेश धर्माणी भी मंत्री पद की रेस में (Winning candidate from ghumarwin Rajesh Dharmani) हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू के मुख्यमंत्री बनने के बाद धर्माणी का मंत्री पद लगभग तय माना जा रहा है. क्योंकि धर्माणी सुक्खू के करीबी लोगों में से एक हैं. पढ़ें पूरी खबर...

कमरा नं. 202 में बैठने वाला मंत्री हारता है चुनाव, बड़े-बड़े दिग्गजों के हारने के बाद किसे मिलेगा ?

हिमाचल प्रदेश सचिवालय में एक ऐसा कमरा है जहां बैठने वाला मंत्री अगला चुनाव हार जाता है. पिछले 24 साल से एक अपशगुन इस कमरे के साथ जुड़ा है. सुक्खू मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले एक बार फिर ये कमरा सुर्खियों में है. आखिर क्या है पूरा माजरा, जानने के लिए पढ़े पूरी ख़बर (room number 202 in himachal pradesh secretariat)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.