ETV Bharat / state

हमीरपुर के सैनिक राकेश का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें @ 5 PM

author img

By

Published : Jun 1, 2022, 5:00 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 5:17 PM IST

हमीरपुर के बडसर उपमंडल की झझयानी पंचायत के मल्हेडा गांव के शहीद राकेश कुमार का पूर्ण सैनिक सम्मान (Funeral Of Soldier Rakesh Kumar) के साथ बुधवार को अंतिम संस्कार हुआ. शहीद के पुत्र द्वारा उन्हें मुखाग्नि प्रदान की गई. बात दें कि राकेश कुमार लेह लद्दाख में पंजाब रेजीमेंट में तैनात थे. जहां पर उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई. जिसके बाद बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया.

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल की खबर

Soldier Rakesh Kumar: हमीरपुर के सैनिक राकेश का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, ड्यूटी के दौरान हुआ निधन

हमीरपुर के बडसर उपमंडल की झझयानी पंचायत के मल्हेडा गांव के शहीद राकेश कुमार का पूर्ण सैनिक सम्मान (Funeral Of Soldier Rakesh Kumar) के साथ बुधवार को अंतिम संस्कार हुआ. शहीद के पुत्र द्वारा उन्हें मुखाग्नि प्रदान की गई. बात दें कि राकेश कुमार लेह लद्दाख में पंजाब रेजीमेंट में तैनात थे. जहां पर उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई. जिसके बाद बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया.

Illegal Encroachment In Kullu: अवैध कब्जों पर सख्त हुआ प्रशासन, लगघाटी के जाम को खत्म करने के लिए हटाए जाएंगे कब्जे

कुल्लू की लग घाटी की 12 पंचायतों को अब जल्द ही जाम से राहत मिलने वाली है. यहां पर जहां प्रशासन द्वारा शीशा माटी से चंडीगढ़ विहाल होते हुए एक नई सड़क का निर्माण किया जा रहा (illegal encroachment in kullu) है. तो वहीं यहां से अवैध कब्जों को हटाने के लिए भी प्रशासन ने अपनी मुहिम तेज कर दी (kullu administration will remove Illegal encroachment) है.

Murder In Mandi: अधेड़ व्यक्ति की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

मंडी जिले के पंडोह में एक युवक ने अधेड़ उम्र के व्यक्ति हत्या कर (Murder case registered in Mandi)दी. घटना मंगलवार रात की है.हत्या किन कारणों से की गई इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है,लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Crime in Shimla: शिमला में महिला पुलिसकर्मी पर हमला, जानें पूरा मामला

शिमला में आरोपी को पकड़ने गई महिला पुलिसकर्मी पर हमला (Couple attack on woman policeman in Shimla) करने का मामला सामने आया है. इस घटना में बालूगंज थाना पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

NAHAN: जल संरक्षण की पहल, सैकड़ों वर्ष पुरानी बावड़ी को दिया नया जीवन, शुद्ध पानी बुझा रहा लोगों की प्यास

सिरमौर जिले के तहत नाहन विकास खंड की आम्बवाला-सैनवाला पंचायत (Ambwala Sainwala Panchayat of Nahan) ने सैंकड़ों वर्ष पुरानी बावड़ी का शानदार तरीके से जीर्णोद्वार कर बावड़ी के जल को नया जीवन देने का सराहनीय कार्य किया है. ग्राम पंचायत के इस प्रयास से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया हो रहा है. इस बावड़ी के जीर्णोद्वार से पंचायत ने जल स्रोतों के दोहन एवं सरंक्षण का एक अच्छा उदाहरण पेश किया है, जिससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेने की आवश्यकता है.

पांवटा साहिब में नाबालिग से दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में आए दिन अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. पीड़िता पांवटा साहिब में एक व्यक्ति के घर में खाना बनाने का काम करती है. 24 मई को 2 युवकों ने नाबालिग से दुष्कर्म (Minor raped in Paonta Sahib) किया. डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है.

CPIM Protest Against Inflation: कुल्लू DC कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, ये की मांग

रसोई गैस व पेट्रोल -डीजल के दामों में बढोतरी (CPIM Protest Against Inflation) और मजदूरों को मनरेगा में काम नहीं मिलने के विरोध में कुल्लू में सीपीआईएम ने विरोध प्रदर्शन किया.

NPS Employees Association: 2 जून को सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे एनपीएस कर्मचारी, जानें पूरा मामला

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एनपीएस कर्मचारी (Kinnaur NPS Employees Association) लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. एनपीएस महासंघ के जिला अध्यक्ष विरेंद्र जिंटू ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर किन्नौर जिले के सैकड़ों सरकारी कर्मचारी सरकार के खिलाफ 2 जून को जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में हल्ला बोलेंगे.

बाहरी राज्यों के लोगों के न लगें स्टाल, स्थानीय कारोबारियों का होता है नुकसान: पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान

समर फेस्टिवल के दौरान शिमला शहर (summer festival shimla) में जगह जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह स्टाल लगाए जा रहे हैं, लेकिन स्टाल लगाने के फैसले के विरोध में कारोबारी उतर आए हैं और बाहरी राज्यों के लोगों को वहां पर स्टाल न लगाने देने की मांग कर रहे हैं. पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान का कहना है कि बाहरी राज्यों के कारोबारी आकर इन अहम जगहों पर स्टाल लगाएंगे. जिससे स्थानीय कारोबारियों को नुकसान होता है. दो साल बाद पर्यटन सीजन पटरी पर लौटा है. ऐसे में शहर के कारोबारियों को घाटे से उबरने की उम्मीद बंधी है. ऐसे में बाहरी लोगों के फूड स्टाल नहीं लगने चाहिए.

PM मोदी ने कुल्लू को पुहलों को लेकर किया याद, जानें इतिहासकार की जुबानी, पुहलों की कहानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला में मंगलवार को रिज मैदान से जनसभा में कुल्लू को याद (PM Modi remembers Kullu) किया. प्रधानमंत्री मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में पुजारियों व सुरक्षा कर्मियों के पहने जाने वाली पुहलों को लेकर कुल्लू को याद कर उन्हें भेजने के लिए कुल्लू वासियों का आभार जताया.

Last Updated : Jun 1, 2022, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.