ETV Bharat / state

सुख की सरकार का एक साल, ओपीएस की हुई बहाली, सुख आश्रय कोष स्थापित, लेकिन गारंटियों पर बवाल

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 9:38 AM IST

Updated : Dec 31, 2023, 2:30 PM IST

Sukhvinder Govt Year Ender 2023
Sukhvinder Govt Year Ender 2023

Himachal Year Ender 2023: हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. वहीं, अब साल 2023 भी खत्म होने वाला है. इस एक साल के कार्यकाल में सुखविंदर सरकार ने कांग्रेस की 10 गारंटियों में से एक गारंटी पूरी की. इस बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस सरकार को भाजपा के कड़े विरोध का सामना भी करना पड़ा.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार की टैगलाइन सुख की सरकार और व्यवस्था परिवर्तन है. कांग्रेस ने चुनाव से पहले हिमाचल की जनता को दस गारंटियां दी थी, इन गारंटियों में सबसे बड़ी गारंटी के तौर पर सुखविंदर सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम यानी ओपीएस की बहाली कर दी, लेकिन बाकी गारंटियों को लेकर विपक्षी दल भाजपा का बवाल जारी है.

नए साल पर सीएम का ऐलान: सुखविंदर सरकार ने 11 दिसंबर 2022 को सत्ता संभाली थी. फिर नए साल यानी वर्ष 2023 के पहले ही दिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया को प्रेस वार्ता के लिए बुलाया. रविवार के दिन सीएम सुक्खू ने निराश्रित बच्चों के लिए अपने ड्रीम प्लान का ऐलान किया. ये सपना निराश्रित बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ स्टेट बनाने से जुड़ा था. इसके लिए 101 करोड़ से सीएम सुख आश्रय कोष की स्थापना की गई. इसमें सीएम ने अपने एक महीने के वेतन के अंशदान से शुरुआत की.

सुक्खू सरकार का ईयर एंडर: सुखविंदर सरकार के एक साल के इस कार्यकाल में हिमाचल ने सदी की भीषण आपदा को झेला. सरकार ने भाजपा कार्यकाल में खोले गए कई संस्थान बंद किए, कर्मचारी चयन आयोग को भंग किया गया, छह सीपीएस बनाए गए और वीवीआईपी कल्चर पर लगाम लगाने की कोशिश की गई. एक साल के कार्यकाल की कुछ खास बातों का यहां इस ईयर एंडर में ब्यौरा दिया जा रहा है.

Himachal Year Ender 2023
हिमाचल कैबिनेट मीटिंग (फाइल फोटो)

शपथ लेते ही अनाथालय का दौरा: शिमला के रिज मैदान पर 11 दिसंबर 2022 को शपथ लेने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू टूटीकंडी स्थित अनाथालय में गए. वहां निराश्रित बच्चों से मिले और उनकी तकलीफों को जाना. फिर नए साल के पहले दिन यानी एक जनवरी 2023 को सीएम ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष की स्थापना का ऐलान किया. ये 101 करोड़ रुपए का फंड है. इसमें सीएम व कांग्रेस के मंत्रियों-विधायकों ने एक माह का वेतन अंशदान के तौर पर दिया.

निराश्रित बच्चों को तोहफा: इस फंड से निराश्रित बच्चों को कई सुविधाएं दिए जाने का ऐलान हुआ. अब करीब छह हजार ऐसे बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ स्टेट के तहत कई सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्हें हवाई यात्रा का सुख भी मिलेगा. साथ ही लैपटॉप, जेब खर्च आदि की सुविधा भी मिलेगी. सुख की सरकार 27 साल तक की आयु वाले निराश्रितों को चार हजार रुपये मासिक जेब खर्च, कोचिंग के लिए एक लाख रुपए, तीन बिस्वा भूमि और मकान बनाने के लिए तीन लाख रुपये, शादी के लिए दो लाख रुपये के अनुदान के अलावा सूक्ष्म व लघु उद्योग स्थापित करने के लिए दो लाख रुपए की सब्सिडी दे रही है.

पहली कैबिनेट में ओपीएस की बहाली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने सोलन के ठोडो ग्राउंड में चुनाव के दौरान रैली में वादा किया था कि सत्ता में आते ही पहली ही कैबिनेट में ओपीएस की बहाली की जाएगी. सुखविंदर सरकार ने 13 जनवरी 2023 को पहली कैबिनेट में ओपीएस की बहाली का ऐलान कर दिया. बाद में धीरे-धीरे ओपीएस की एसओपी तैयार हुई और अब राज्य सरकार के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है.

Himachal Year Ender 2023
हिमाचल विधानसभा (फाइल फोटो)

1.36 लाख कर्मचारियों को OPS का लाभ: सीएम सुखविंदर सिंह का दावा है कि करीब पांच सौ रिटायर्ड कर्मचारियों को अब ओपीएस मिल रही है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भी वादा किया गया था, लेकिन हिमाचल सरकार ने इसे धरातल पर उतारा है. हिमाचल में दो दशक बाद ओपीएस लौटी है. करीब 1.36 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ होगा. फिलहाल, बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है और उनका अपने हक के लिए संघर्ष जारी है.

पेपर लीक मामले में आयोग भंग: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में क्लास थ्री कर्मचारियों की भर्ती के लिए राज्य कर्मचारी चयन आयोग स्थापित था. यहां पेपर लीक और पेपर बेचने के मामले सामने आने के बाद सुखविंदर सरकार ने इसे भंग कर दिया. कुछ भर्ती परीक्षाओं के परिणाम निकलने बाकी थे. मामला हाई कोर्ट तक पहुंचा. नया आयोग अभी फंक्शनल नहीं हो पाया है. इससे युवाओं में रोष है. हिमाचल प्रदेश में जेओए आईटी का पेपर लीक हो गया था. उसके बाद राज्य सरकार ने हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षा रद्द कर दी थी. फिर 26 दिसंबर 2022 को कर्मचारी चयन आयोग को सुखविंदर सरकार ने सस्पेंड कर दिया था. पेपर लीक के खुलासे के बाद सरकार ने 21 फरवरी 2023 को इसे भंग कर दिया था.

18 भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक की आशंका: हमीरपुर में कर्मचारी चयन आयोग के स्टाफ को सरप्लस पूल में डाल दिया गया था और आयोग से सारा रिकार्ड लेने के लिए वहां एक ओएसडी की तैनाती की गई थी. विजिलेंस की खास टीम जेओए पोस्ट कोड 965, जेओए पोस्ट कोड 939, जेओए पोस्ट कोड 817 और ड्राइंग मास्टर पोस्ट कोड 980 की भर्तियों की जांच कर रही है. विजिलेंस ने 4 एफआईआर दर्ज की हैं. प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में 18 भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक की आशंका जताई गई थी. फिलहाल अब युवाओं को नए आयोग के फंक्शनल होने का इंतजार है.

Himachal Year Ender 2023
भाजपा का कांग्रेस गारंटियों को लेकर प्रदर्शन (फाइल फोटो)

जयराम सरकार के कार्यकाल में खोले संस्थान डी-नोटिफाई: सुखविंदर सरकार ने 12 दिसंबर 2022 को पूर्व की जयराम सरकार के कार्यकाल में खोले गए 900 के करीब संस्थान डी-नोटिफाई कर दिए. सुखविंदर सरकार ने अप्रैल 2022 के बाद बिना बजट का प्रावधान किए 900 से अधिक संस्थानों को बंद करने का ऐलान किया. इसमें कई स्कूल व कॉलेज भी थे. भाजपा ने ये मामला अदालत तक पहुंचाया. बाद में जरूरत के अनुसार कुछ संस्थान बहाल भी किए गए. भाजपा ने इसे मुद्दा बनाया और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए.

10 गारंटियों पर सरकार ने अब तक क्या किया: कांग्रेस सरकार ने चुनाव पूर्व दस गारंटियों में से केवल एक को ही अंजाम तक पहुंचाया है. ओपीएस की बहाली के तौर पर ये गारंटी पूरी हुई है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दावा कर रहे हैं कि तीन गारंटियां पूरी कर दी हैं. वे राजीव गांधी स्टार्ट अप योजना को दूसरी गारंटी के तौर पर पूरा होने की बात कह रहे हैं, लेकिन अभी इसके पहले चरण की ही शुरुआत हुई है. इसके अलावा वे अंग्रेजी स्कूल खोलने की गारंटी की बात कह रहे हैं, लेकिन उस पर भी अभी काम शुरू ही हुआ है.

महिलाओं को ₹1500 की गारंटी पर बवाल: महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देने से जुड़ी गारंटी कांग्रेस के गले की फांस बन रही है. सरकार ने लाहौल घाटी की महिलाओं को इसका लाभ देने का ऐलान किया हुआ है. हालांकि वादा ये था कि 18 से 60 साल की आयु वाली सभी महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा. इसके अलावा सौ रुपए लीटर भैंस का दूध और अस्सी रुपए लीटर गाय का दूध खरीदने के अलावा दो रुपए गोबर खरीद, 300 यूनिट बिजली और पहली ही कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरियां देने वाली गारंटी अधूरी है.

Himachal Year Ender 2023
आपदा में हुए नुकसान का जायजा लेते सीएम सुक्खू (फाइल फोटो)

आपदा ने ली परीक्षा: मानसून सीजन में हिमाचल में भारी बारिश ने तबाही मचाई. कुल 509 लोगों की जान गई और 9712 करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ. पहले से ही कर्ज के बोझ तले डूबी सरकार के लिए ये आपदा कोढ़ में खाज साबित हुई. सरकार ने आपदा राहत कोष का गठन किया. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी जीवन भर की पूंजी के तौर पर 51 लाख रुपए अंशदान दिए. केंद्र सरकार ने विशेष पैकेज की मांग की गई.

ये रही सियासी चुनौतियां: सुखविंदर सरकार के समक्ष सियासी चुनौतियां भी आ रही हैं. सीपीएस की नियुक्ति का मामला हाई कोर्ट में है. एक साल बाद सीएम कैबिनेट का विस्तार कर पाए और उस विस्तार में भी दो ही नेता एडजस्ट हुए. एक पद अभी खाली है. कांगड़ा सियासी तौर पर सरकार से नाराज है. सुधीर शर्मा व राजेंद्र राणा को मंत्री पद नहीं मिला है. संगठन व सरकार में भी तकरार यदा-कदा देखने को मिलती रहती है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वास्थ्य के मोर्चे पर भी परेशानी झेल चुके हैं.विपक्षी दल भाजपा सरकार को गारंटियों पर घेर रही है. अब सीएम के सामने लोकसभा चुनाव में पार्टी की साख बचाने की चुनौती है.

ये भी पढ़ें: ई-टैक्सी के लिए फिर से बदली एसओपी, अब दसवीं पास आवेदक के लिए दस की बजाय सात साल का ड्राइविंग एक्सपीरियंस जरूरी

ये भी पढ़ें: Year Ender 2023: साल 2023 में हिमाचल को मिला सदी का सबसे गहरा जख्म, आपदा की भेंट चढ़ी 509 जिंदगियां, हजारों करोड़ का नुकसान

Last Updated :Dec 31, 2023, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.