ETV Bharat / state

Rampur News: बागी के थारू जंगल में मिला अज्ञात व्यक्ति का नर कंकाल, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Aug 2, 2023, 4:57 PM IST

हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के रामपुर बुशहर में बागी के थारू जंगल से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को आईजीएमसी शिमला भेजा गया. पढ़ें पूरी खबर... (Rampur News).

Rampur News
सांकेतिक तस्वीर.

रामपुर बुशहर: शिमला जिले के रामपुर बुशहर में बुधवार को पुलिस चौकी बागी के अंतर्गत बाघल के साथ थारू जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का कंकाल मिला है. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं, इसकी सूचना जब स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी एएसआई सुखदेव को दी तो थाना प्रभारी अन्य स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को बरामद कर लिया है. इस दौरान बागी के लोग और कुछ नेपाली लोग वहां मौजूद थे.

5 अलग-अलग स्थानों पर मिली हड्डियां: दरअसल, नेपाली लोगों के सामने थानेदार की देखरेख में एएसआई सुखदेव द्वारा मौका-मुआयना किया गया. घटनास्थल पर 05 अलग-अलग स्थानों पर हड्डियां और कपड़े बिखरे हुए थे, जिस पर सभी हड्डियों और स्केलेटन को अलग-अलग पुलिस हिरासत में ले लिया गया और अलग-अलग निशान भी लगाए गए.वहीं, वहां मौजूद गवाहों के बयान भी लिखे गए.

'आईजीएमसी शिमला में किया जाएगा पोस्टमार्टम': बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा मौके पर घटनास्थल की छानबीन की गई. इस दौरान घटनास्थल के सैपल भी टीम द्वारा लिया गया. वहीं, स्केलेटन की भी पहचान के प्रयास किये गये, लोकिन अभी तक स्केलेटन की पहचान के संबंध में कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. पुलिस द्वारा औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अज्ञात व्यक्ति के स्केलेटन को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी कोटखाई ले जाया गया और अज्ञात व्यक्ति के स्केलेटन को सीएचसी कोटखाई के डेड हाउस में रखा गया. बता दें, गुरुवार सुबह आईजीएमसी शिमला में पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं, पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत मामले कि जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: चामुंडा मंदिर के पास मिली युवती की लाश, पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.