ETV Bharat / state

चामुंडा मंदिर के पास मिली युवती की लाश, पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही जांच

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 2:19 PM IST

धर्मशाला में आज सुबह चामुंडा मंदिर की खड्ड के नजदीक एक युवती का शव मिला. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानियों की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Etv Bharat
चामुंडा मंदिर के पास मिली युवती की लाश

धर्मशाला: चामुंडा मंदिर की खड्ड के समीप आज सुबह एक युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. खड्ड के पानी में पड़ी डेड बॉडी को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस युवती की शिनाख्त में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार फॉरेंसिक टीम भी इस मामले में जांच कर रही है. हालांकि, युवती कहां की रहने वाली है, इसकी जांच अभी तक नहीं हो पाई है. युवती की खड्ड में मिली डेड बॉडी से अभी यह जाहिर नहीं हो पाया है कि युवती की हत्या की गई है या ये आत्महत्या का मामला है. फिलहाल पुलिस सारे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

उधर एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि युवती की डेड बॉडी की सूचना सुबह उन्हें मिली. जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची. पुलिस ने सव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का उसकी जांच की जा रही है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा. फिलहाल मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक लैब की टीम गहनता से जांच कर रही है. युवती की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: नाहन-कुमारहट्टी हाईवे पर शराब से भरा ट्रक पलटा, पुलिस जांच में जुटी, तस्करी की आशंका!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.