ETV Bharat / state

भगवान रघुनाथ के छड़ीबरदार महेश्वर सिंह, पद्मश्री नेकराम शर्मा को भी अयोध्या से बुलावा

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 8:45 AM IST

Ramlala Pran Pratishtha Ceremony Invitation
Ramlala Pran Pratishtha Ceremony Invitation

Ramlala Pran Pratishtha Ceremony Invitation: अयोध्या में भव्य राम मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए हिमाचल में भी कुछ लोगों को आमंत्रित किया गया है. विक्रमादित्य सिंह के अलावा भगवान रघुनाथ के छड़ीबरदार महेश्वर सिंह और पद्मश्री नेकराम शर्मा को भी राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है.

शिमला: अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए हिमाचल से भी चुनिंदा लोगों को निमंत्रण मिला है. राम मंदिर निर्माण के प्रबल समर्थक रहे पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह को मंदिर ट्रस्ट की तरफ से न्योता मिला है. स्व. वीरभद्र सिंह की पत्नी व सांसद प्रतिभा सिंह व विक्रमादित्य सिंह को निमंत्रण पत्र देने के लिए ट्रस्ट की तरफ से प्रतिनिधि के तौर पर राजकुमार वर्मा आए थे.

महेश्वर सिंह को निमंत्रण: बड़ी बात ये है कि सिर्फ विक्रमादित्य सिंह ही नहीं, भगवान रघुनाथ के छड़ीबरदार व कुल्लू के महाराजा महेश्वर सिंह को भी निमंत्रण दिया गया है. महेश्वर सिंह भाजपा नेता हैं और मंडी से सांसद भी रहे हैं. महेश्वर सिंह कुल्लू के सुलतानपुर में स्थित ऐतिहासिक भगवान रघुनाथ मंदिर के छड़ीबरदार हैं. उनके पूर्वजों ने ये मंदिर स्थापित किया है.

नेकराम शर्मा को अयोध्या बुलावा: इसके अलावा पारंपरिक अनाज को लोकप्रिय बनाने वाले करसोग के किसान और पद्मश्री सम्मान से अलंकृत नेकराम शर्मा को भी बुलावा आया है. अन्य अतिथियों में सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड के सीएमडी नंदलाल शर्मा को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ स्थल ट्रस्ट की ओर से ये सभी निमंत्रण आए हैं. ये निमंत्रण पत्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जनसंपर्क शाखा के जरिए दिए जा रहे हैं. इसके लिए संघ ने अलग-अलग कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई है. विक्रमादित्य सिंह तो आयोजन में जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अकसर श्री राम की महिमा करते हैं.

इन्हें मिला अयोध्या निमंत्रण: अन्य सम्मानित आमंत्रित अतिथियों की बात करें तो शिमला के मालरोड के विख्यात कारोबारी गौतम जैन भी बुलाए गए हैं. हिमाचल प्रदेश के पंजाब से लगते जिला ऊना में एक शिक्षण संस्थान चलाने वाले समाजसेवी प्रोफेसर चमन लाल बंगा को भी निमंत्रण पत्र मिला है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक शाखा आरोग्य भारती से जुड़े डॉ. राकेश पंडित को भी अयोध्या से श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बुलावा आया है. डॉ. राकेश पंडित हिमाचल सरकार के आयुर्वेद विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं.

धार्मिक गुरुओं को किया आमंत्रित: हिमाचल से जुड़े चर्चित धार्मिक गुरुओं को भी निमंत्रण मिला है. इस संदर्भ में ईटीवी भारत पहले भी खबर प्रकाशित कर चुका है. तिब्बतियों के धार्मिक प्रमुख दलाई लामा को भी बुलाया गया है. ऊना जिले के विख्यात डेरा बाबा रुद्रानंद के गुरु सुग्रीवानंद जी महाराज, ऊना के ही बाबा लाल आश्रम के गुरु बाबा लाल जी महाराज सहित अन्य धार्मिक डेरों के प्रमुखों को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी वाले समारोह में बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें: राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह, राम मंदिर निर्माण के प्रबल समर्थक रहे हैं पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.