ETV Bharat / state

IGMC Shimla: इमरजेंसी वार्ड में अब मरीज के साथ रुकेगा सिर्फ एक तीमारदार, उल्लघंन करने पर 500 रुपये जुर्माना

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 6:49 PM IST

IGMC Shimla new rules for emergency wards
आईजीएमसी शिमला के इमरजेंसी वार्ड के लिए नए नियम

IGMC शिमला के आपातकालीन वार्ड में मरीज के साथ सिर्फ एक ही तीमारदार रुक सकता है. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाएं हैं. यदि कोई भी व्यक्ति इन नियमों की उल्लघंना करता है तो उसे 500 रुपये जुर्माना लगेगा. (IGMC Shimla new rules for emergency wards)

शिमला: राजधानी शिमला के IGMC वार्ड में अब मरीजों के साथ सिर्फ एक ही तीमारदार रुक सकता है और अगर कोई भी इस नियम की उल्लंघना करता है तो उसे 500 रुपये जुर्माना देना होगा. IGMC प्रशासन द्वारा अब वार्ड के दरवाजे पर नए नियम के नोटिस लगा दिए गए हैं. बता दें कि अब मरीज का रिश्तेदार भी वार्ड में नहीं आ सकता है. अगर कोई रिश्तेदार आता भी है तो तीमारदार को बाहर जाना होगा, क्योंकि वार्ड में मरीज के साथ एक ही व्यक्ति को रुकने की इजाजत है.

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से इजाफा हो रहा है. ऐसे में देखा गया है कि कई बार मरीज के साथ आए तीमारदारों की ज्यादा भीड़ हो जाने से न सिर्फ मरीज को परेशानी होती है, बल्कि संक्रमण का भी खतरा बढ़ जाता है. जिसके चलते IGMC प्रशासन ने नए नियम बनाए हैं. अकसर मरीजों के साथ आए तीमारदारों के कारण पूरे वार्ड में लोग भर जाते हैं, जिससे भीड़ होती है और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए प्रशासन ने कोरोना मामलों पर अंकुश लगाने के लिए यह सख्त कदम उठाए हैं.

IGMC Shimla new rules for emergency wards
शिमला IGMC के इमरजेंसी वार्ड में मरीज के साथ रुकेगा सिर्फ 1 तीमारदार

वहीं IGMC प्रशासन ने यह भी साफ कर दिया है कि यदि कोई भी नियमों की पालना नहीं करता है तो उस पर जुर्माना लगाने के साथ अन्य कार्रवाई भी की जाएगी. प्रशासन ने अस्पताल आने वाले मरीजों से भी अपील की है कि अस्पताल के नियमों का सभी लोग पालन करें. प्रशासन ने आपातकालीन वार्ड को छोड़कर जनरल वार्ड में भी ज्यादा भीड़ ना जुटाने के निर्देश दिए हैं. जनरल वार्ड में जब सुबह के समय डॉक्टरों के राउंड चलते हैं तो ऐसे में उस दौरान सभी तीमारदारों को बाहर भेज दिया जाता है. तीमारदारों को जनरल वार्ड में भी ध्यान रखना होगा की ज्यादा भीड़ ना जुटाए. वहीं, कई बार देखा गया है कि एक मरीज के साथ 4 से 5 लोग आ जाते हैं. ऐसे में सुरक्षा कर्मी उन्हें जब बाहर निकालते हैं तो तीमारदारों की सुरक्षा कर्मियों के साथ कहासुनी तक हो जाती है. जिससे अस्पताल का शांतिपूर्ण माहौल भंग होता है.

ये भी पढ़ें: बदलते मौसम में वायरल की चपेट में आ रहे लोग, शिमला के अस्पतालों में रोजाना 50 से 60 मरीज, 50 फीसदी बच्चे शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.