ETV Bharat / state

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

author img

By

Published : Jul 23, 2023, 9:42 AM IST

Himachal Weather Update
हिमाचल प्रदेश में इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में मौसम की मार से तबाही का दौर जारी है. कहीं मकान गिर रहे हैं तो कहीं मलबा घरों में घुस रहा है. ऐसे में लोग मौसम के ताडंव से भारी परेशान हैं. इस बीच मौसम विभाग ने 4 दिनों कर ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. पढ़ें पूरी खबर... (himachal weather update).

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है. पिछले कल शनिवार को ऑरेंज अलर्ट के बीच प्रदेश में भारी बारिश से जगह-जगह तबाही हुई है. मौसम विभाग केंद्र की ओर से प्रदेश के कई भागों में 4 दिनों तक भारी बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 23 व 24 जुलाई के लिए येलो, जबकि 25 व 26 जुलाई के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. इस दौरान राज्य के अधिकतर भागों में बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश में 28 जुलाई तक मौसम खराब बना रहने के आसार हैं.

प्रदेश में 696 सड़कें, 1,450 बिजली के ट्रांसफार्मर, 393 पानी की स्कीमें अभी भी ठप हैं. सिरमौर जिले के नाहन में सीजेएम आवास के पास सड़क किनारे भूस्खलन से यहां पार्क दो गाड़ियां डंगे से नीचे गिरने से क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं, चंबा जिले के डलहौजी, भरमौर और भटियात उपमंडल और सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र शनिवार को बंद रहे. सिरमौर में उत्तराखंड सीमा पर बने जटौन बांध और कांगड़ा जिले में पौंग बांध से पानी छोड़ा गया है. वहीं, ऊना-तलवाड़ा मार्ग पर मारवाड़ी में बाढ़ आने से एक काजवे बह गया है.

कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बार-बार भूस्खलन के चलते यातायात वनवे किया गया है. शिमला-किन्नौर और नाहन-शिमला एनएच भी बंद है. रामपुर के साथ लगते झाकड़ी में एनएच-पांच ब्रौनी खड्ड में फिर से यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है. भरमौर-पठानकोट हाईवे केरू पहाड़, पंचपूला, नैनीखड्ड, बग्गा और लोथल के पास बार-बार बाधित रहा.

ये भी पढ़ें- Shimla Cloud Burst: जब सो रहा था पूरा गांव तो फटा बादल और मच गई तबाही, एक परिवार बह गया, देखें तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.