ETV Bharat / state

प्रदेश के स्कूलों में 18 से 31 मई तक रहेंगी छुट्टियां, शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना

author img

By

Published : May 16, 2020, 7:35 PM IST

प्रदेश के स्कूलों में लॉकडाउन 3 की समाप्ति के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से 18 से 31 मई तक अवकाश रखने की अधिसूचना जारी कर दी गई है. शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना से स्पष्ट है कि लॉकडाउन 4 में भी 31 मई तक स्कूल नहीं खुलेंगे. शिक्षा विभाग ने कोरोना के संकट में सरकार को शैक्षणिक सत्र चलाने के लिए कुछ सुझाव और प्रस्ताव दिए है उसके अनुसार ही सरकार की ओर से निर्णय लिए जा रहे है.

Himachal schools
हिमाचल के स्कूलों में 18 से 31 मई तक रहेंगी छुट्टियां.

शिमला: प्रदेश के स्कूलों में लॉकडाउन 3 की समाप्ति के बाद 18 से 31 मई तक अवकाश रहेगा. 2 सप्ताह के अवकाश को लेकर प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि प्रदेश के स्कूल 18 मई से लेकर 31 मई तक बंद रहेंगे और उन्हें अवकाश में गिना जाएगा.

शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना से स्पष्ट है कि लॉकडाउन 4 में भी 31 मई तक स्कूल नहीं खुलेंगे. शिक्षा विभाग के प्रस्ताव के अनुसार 31 मई के बाद ही सरकार की ओर से स्कूलों को खोलने को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है. शिक्षा विभाग की ओर से यह निर्देश प्रदेश के सभी स्कूलों के प्रिंसिपल, हेड मास्टरों को जारी किए गए हैं.

शिक्षा विभाग ने कोरोना के संकट में सरकार को शैक्षणिक सत्र चलाने के लिए कुछ सुझाव और प्रस्ताव दिए है उसके अनुसार ही सरकार की ओर से निर्णय लिए जा रहे है. इसको देखते हुए स्कूलों में 18 से 31 मई तक अवकाश तय किया गया है. वहीं, कॉलेजों में 10 जून तक अवकाश रखा जाएगा. कॉलेजों में भी 18 मई से 10 जून तक अवकाश तय किया गया है. सरकार की ओर से 25 मई से होने वाली छुट्टियां 18 मई से ही करने के निर्देश जारी किए गए हैं. ऐसे में इन तिथियों तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.

शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में स्कूल खोलने का कोई जिक्र नहीं किया गया है. ऐसे में स्थिति 31 मई के बाद स्कूल और शैक्षणिक संस्थान खुलने की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. शिक्षा विभाग की ओर से सरकार को सौंपे गए प्रस्ताव में 31 मई के बाद 20 से कम की संख्या वाले स्कूलों को खोलने की बात कही गई है, लेकिन अवकाश समाप्त होने के बाद ही सरकार की ओर से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया जाएगा. वहीं, शैक्षणिक दिवस को पूरा करने के लिए आने वाले महीनों में मॉनसून और त्योहारों की छुट्टियों में प्रस्ताव के अनुसार कटौती की जाएगी, जिससे कि शैक्षणिक सत्र को आगे ना बनाना पड़े.

ये भी पढ़ें: SPECIAL: कोरोना संकट के बीच गुजरात में हिमाचल का 'मसीहा' कर रहा प्रदेश का नाम रोशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.