ETV Bharat / state

लोक सेवा आयोग ने क्लास थ्री भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी की, HRTC में कंडक्टर के 360 पदों को भरा जाएगा

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 8:35 AM IST

post of conductor in HRTC
post of conductor in HRTC

हिमाचल में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के सामने सुनहरा मौका है. लोग सेवा आयोग ने क्लास थ्री भ्रतियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है. इसके तहत एचआरटीसी के 360 कंडक्टर पदों को भरा जाएगा. ( recruit 360 posts of conductor in HRTC)

शिमला: भर्तियां में धांधलियों के बाद सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को बंद कर दिया है, सरकार ने अब क्लास थ्री के पदों की भर्तियों का जिम्मा हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग को दिया है. इसके बाद आयोग ने क्लास थ्री की भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है. लोक सेवा आयोग की ओर से शुरू में एचआरटीसी में कंडक्टर क्लास-थ्री के 360 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. लोक सेवा आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि पहली मई तय की गई है.

इन्हें रहेगी फीस में छूट: पोस्टकोड 1031 के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को फीस में छूट रहेगी. इससे पहले हमीरपुर चयन आयोग की ओर से पोस्टकोड 1031 के लिए आरंभ प्रक्रिया की गई थी और आवेदन आमंत्रित किए थे, लोक सेवा आयोग के मुताबिक इस पोस्ट कोड के लिए जो अभ्यर्थी पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा फीस भरने की जरूरत नहीं है, यानी उन्हें फीस में छूट दी गई है. इस तरह आयोग इस भर्ती को करने जा रहा है.

पेपर लीक होने के बाद हमीरपुर चयन आयोग बंद: हिमाचल सरकार की क्लास थ्री की सभी भर्तियां पहले हमीरपुर चयन आयोग करता था, लेकिन आयोग के स्टाफ द्वारा जेओआईटी का एक पेपर लीक करवाने का मामला विजिलेंस के पकड़ने पर सरकार ने पहले चयन आयोग को भंग कर दिया , इसके बाद विजिलेंस जांच में आयोग द्वारा संचालित की गई कई परीक्षाओं के पेपर लीक होने की परतें खुलती गई. तब सरकार ने पूरे आयोग को ही बंद कर दिया. इसके बाद अब भर्तियों का पूरा जिम्मा लोक सेवा आयोग को दिया गया है. प्रदेश में ऐसे अभ्यर्थी जो काफी समय से भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए हिमाचल लोक सेवा आयोग द्वारा क्लास थ्री की भर्तियां शुरु करना राहत भरी खबर है.

अभ्यर्थियों ने की थी सीएम से मुलाकात: बता दें कि हमीरपुर चयन आयोग के बंद होने के कारण हिमाचल में क्लास थ्री की भर्तियां रुक गई थीं. इन परीक्षाओं को करवाने को लेकर अभ्यर्थियों ने कई बार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मुलाकात की थी और हमीरपुर चयन आयोग की ओर से बंद की गई सभी भर्तियों को बहाल करने की मांग की थी.अब हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा क्लास थ्री की भर्तियां शुरू कर दी गई है. आने वाले समय में जब तक सरकार क्लास थ्री भर्ती के लिए कोई नई एजेंसी नहीं बनाती तब तक हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से ही सरकार इन भर्तियों को करवाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग से भरे जाने हैं सैकड़ों पद, बड़ा सवाल कौन होगा आयोग का मुखिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.