ETV Bharat / bharat

'इस बार BJP की सरकार नहीं आ रही', योगेंद्र यादव की चुनाव नतीजों को लेकर भविष्यवाणी - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 3:40 PM IST

Yogendra Yadav on BJP-NDA: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग से पहले राजनीतिक जानकार योगेंद्र यादव ने भविष्यवाणी की है कि इस बार भाजपा नीत एनडीए को बहुमत नहीं मिलेगा. उनका कहना है कि वो हवा में दावा नहीं कर रहे हैं और जमीनी स्तर पर जाकर माहौल को देखा है. पढ़ें पूरी खबर.

Yogendra Yadav on BJP-NDA
योगेंद्र यादव. (फोटो- ANI)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच पार्टियों के नेता और राजनीतिक जानकार नतीजों को लेकर अपने-अपने दावे कर रहे हें. चौथे चरण की वोटिंग के बाद भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार एनडीएन की सरकार बनने जा रही है. चौथे चरण का मतदान पूरा होने के बाद खुद पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया कि एक बार फिर बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के नेता भी दावा कर रहे हैं कि 4 जून के बाद उनकी सरकार बनने जा रही है.

इस बीच राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव के एक दावे ने सत्ता पक्ष के खेमे की टेंशन बढ़ा दी है. विपक्ष के प्रति झुकाव रखने वाले योगेंद्र यादव ने भविष्यवाणी की है कि इस बार एनडीए लोकसभा में बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाएगा. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि तीसरी बार भाजपा की सरकार नहीं बनने जा रही है. उनका मानना है कि भाजपा और एनडीए को 2019 की तुलना में इस बार बहुत कम सीटें मिल सकती हैं.

भाजपा की 250 से कम सीटें आ सकती हैं...
योगेंद्र यादव ने कहा कि वह राजनीतिक कार्यकर्ता हैं और हवा में दावा नहीं कर रहे हैं. उन्होंने जमीनी स्तर पर जाकर माहौल का जायजा लिया है. कई क्षेत्रों में घूमकर लोगों से बात की है, जिसके आधार पर वो यह दावा कर रहे हैं. यादव ने कहा कि उन्होंने आम चुनाव की घोषणा से पहले ही उम्मीद जताई थी कि इस बार भाजपा की 250 से कम सीटें आ सकती हैं. लेकिन तब वह बहुत आश्वस्त नहीं थे. इसके बाद वह लोगों के बीच गए, उनसे बातचीत की और आज इस नतीजे पर पहुंचे हैं. योगेंद्र यादवा का मानना है कि भाजपा और एनडीए को कुल 268 सीटें मिल सकती हैं और नरेंद्र मोदी तीसरी बार सत्ता में नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'गठबंधन छोड़कर भाग गईं ममता दीदी, उन पर भरोसा नहीं', अधीर रंजन ने साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.