ETV Bharat / state

HPU Shimla News: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की SCA में लड़कियों की बादशाहत, सभी चारों पद लड़कियों के पास

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 7:41 PM IST

HPU Central Student Union oath
एचपीयू में नए केन्द्रीय छात्र संघ ने ली शपथ

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में केंद्रीय छात्र संघ के नवगठित सदस्यों ने मंगलवार को शपथ ग्रहण की. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने एससीए के सदस्यों को शपथ दिलाई. बता दें कि एचपीयू की SCA में लड़कियों की बादशाहत रही है. इस बार सभी चारों पद लड़कियों के पास है. एससीए में चुने गए 80 छात्र प्रतिनिधियों में से 60 पर छात्राएं हैं. पढ़ें पूरी खबर..

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में केंद्रीय छात्रसंघ के गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. मंगलवार को विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. एसपी बंसल ने एससीए के नवगठित सदस्यों को शपथ दिलाई. एससीए में भूगोल विभाग की छात्रा मुस्कान अध्यक्ष मनोनीत की गई हैं. बायोसाइंस जूलॉजी से कृति शर्मा को उपाध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग से नव्या शर्मा को सचिव और विधि विभाग से आस्था गुप्ता को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया है. इसके अलावा अलग-अलग सेमेस्टर समेत खेल और कल्चरल विभाग से मेरिट आधार पर करीब 76 विद्यार्थियों को एससीए सदस्य मनोनीत किया गया है.

80 छात्र प्रतिनिधियों को एससीए में मिला स्थान: एससीए में मेरिट आधार पर चुने गए 80 छात्र प्रतिनिधियों में से 60 पर छात्राएं हैं. इनमें पीजी प्रथम सेमेस्टर से 35, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर से 34, पीएचडी से एक, एलएलएम, एमफिल और एम टेक से दो, पीएचडी से एक, कल्चरल एवं स्पोर्ट्स से दो-दो स्टूडेंट्स को एससीए में जगह मिला है.

एससीए में इन्हें चुना गया है सदस्य: पीजी कोर्स के प्रथम सेमेस्टर से पारुल, यशिका कंवर, प्रियंका, मोहित कुमार, शलिनी, डोली राज, जसलीन कौर, सीमा देवी, प्रतीक्षा ठाकुर, कृतिका, विनीत राजपूत, दीपिका जमवाल, प्रशांत शर्मा, अंकिता ठाकुर, श्वेता, एकता गर्ग, निवेदिता शर्मा, दामिनी ठाकुर, सान्या डोगरा, अंजलि ठाकुर, चमन जोशी, सुधांशु चंदेल, कामिनी पठानिया, नेहा कुमारी, वंशिका चौहान, डोना ठाकुर, स्वाति शर्मा, आभा लडोहिया, दिव्यांशु, दीक्षा, कनिका, स्माईल, अभय राणा, निवेदिता रैना और नेहा को एससीए में सदस्य चुना गया है.

तीसरे एवं पांचवें सेमेस्टर से निकलेश चंद्र पराशर, चेतना, कुशाल ठाकुर, निखिल कुमार, प्रतिभा पुंडीर, अजेश, साया, मीनाक्षी, चारवी तोमर, पल्लवी, मोनिका ठाकुर, हेमा भारद्वाज, अंचल ठाकुर, ऋतिक ठाकुर, सृष्टि तेगटा, पंजक नंदा, प्रीति ठाकुर, अर्चना पोडेल, धीरज, कनिष्का, इवा धीमान, प्रियंका देवी, आकृति ठाकुर, पूजा, हरजोत, सुनीता ठाकुर, अदिति कैंथला, तारुषि, अंकुश नेगी, पायल, अल्का पठानिया और मल्लिका विभाग प्रतिनिधि बनी हैं.

ये भी पढ़ें: इंटर कॉलेज महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में HPU पहुंचे RS बाली, खेल परिसर के लिए किया 10 लाख का ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.