हिमाचल विधानसभा के चुनावी नतीजों का 2024 के लोकसभा चुनावों पर कैसा रहेगा इफेक्ट, जानें

author img

By

Published : Nov 19, 2022, 12:46 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 6:15 PM IST

Himachal assembly election results 2022

हिमाचल प्रदेश को 8 दिसंबर के दिन नई सरकार मिल जाएगी. साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव का खाका भी खींच जाएगा. 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव के तुलनात्मक अध्ययन से समझें लोकसभा चुनाव पर इसका किस तरह से असर होगा.

शिमला: हिमाचल को जल्द ही नई सरकार मिल जाएगी. बीजेपी और कांग्रेस के दिलों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. साथ ही लोकसभा चुनाव में जनता का मूड कैसा रहेगा, विधानसभा चुनाव से उसका अंदाजा भी लगाया जाता है. प्रदेश विधानसभा में 68 विधानसभा चुनाव क्षेत्र हैं. लोकसभा के चार चुनाव क्षेत्रों के अंतर्गत प्रत्येक चुनाव क्षेत्र में 17-17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. हिमाचल में 4 लोकसभा सीटें हैं. बीजेपी के लिए विधानसभा चुनाव के नतीजे लोकसभा में स्थिति को भांपने में मददगार साबित होंगे तो कांग्रेस को यह पता चल जाएगा कि जनता के मन में क्या है. (himachal assembly election ) (Himachal assembly election results 2022)

मंडी लोकसभा क्षेत्र का इतिहास: 2012 में मंडी लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव सीटों के परिणाम को देखें तो भरमौर, लाहौल स्पिति, मनाली, कुल्लू, बंजार, आनी, करसोग, सुंदरनगर, नाचन, सराज, द्रंग, जोगिंदरनगर, मंडी, बल्ह (SC), सरकाघाट, रामपुर और किन्नौर आते हैं. इन 17 सीटों में से 6 सीटें बीजेपी के खाते में गई, जबकि कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं 2017 की बात करें तो बीजेपी का प्रदर्शन मंडी लोकसभा क्षेत्र में बेहतर रहा. बीजेपी ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की वहीं कांग्रेस के खाते में दो सीटें जबकि एक पर अन्य ने कब्जा किया. (2024 lok sabha elections)

Himachal assembly election results 2022
2012 का गणित

मंडी से कांग्रेस की प्रतिभा सिंह हैं सांसद: 2014 के चुनाव में क्षेत्र की जनता मोदी लहर के साथ चली और भाजपा के सांसद रामस्वरूप शर्मा को सांसद चुना. केंद्र में एनडीए की सरकार बनी. 2019 के चुनाव में रामस्वरूप शर्मा रिकार्ड 4.05 लाख मतों से विजयी हुए थे. केंद्र में मोदी सरकार दोबारा बनी. वहीं रामस्वरुप के निधन के बाद उपचुनाव में प्रतिभा सिंह ने जीत दर्ज की.

कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र: कांगड़ा के अंतर्गत चुराह, चंबा, डलहौजी, भटियात, नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर, जवाली, ज्वालामुखी,जयसिंहपुर, सुलह, नगरोटा, कांगड़ा, शाहपुर, धर्मशाला, पालमपुर और बैजनाथ आते हैं. यहां साल 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को चार सीटें आईं जबकि कांग्रेस को 13 सीटें आईं वहीं साल 2017 में बीजेपी के खाते में 15 सीटें आईं और कांग्रेस मात्र दो सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी.

Himachal assembly election results 2022
2017 का गणित

किशन कपूर हैं सांसद: किशन कपूर एक भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं. वह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा सांसद हैं. वहीं 2014 के चुनाव में BJP के शांता कुमार ने जीत हासिल की थी.

हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र का समीकरण: हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से इस वक्त भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर सांसद हैं, जिन्होंने साल 2014 में कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह राणा को 98 हजार 403 वोटों से हराकर ये सीट अपने नाम की थी. इस सीट पर कुल 8,35,205 मत पड़े थे. कांगड़ा जिले से अलग करने के बाद साल 1972 में हमीरपुर अस्तित्‍व में आया था. हमीरपुर की सीट से बीजेपी के टिकट पर अनुराग ठाकुर ने साल 2014 में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की.

इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिनमें, देहरा, सुजानपुर, जसवां परागपुर , हमीरपुर, भोरंज, बड़सर, नादौन, चिंतपूर्णी, गगरेट, हरोली, ऊना, श्री नैना देवी जी, कुटलैहड़, झंडुता, घुमारवीं, बिलासपुर और धर्मपुर शामिल हैं. 2012 में बीजेपी ने 17 में से 10 सीटों पर जीत दर्ज की वहीं कांग्रेस ने सात सीटों पर जीत हासिल की. वहीं 2017 में बीजेपी ने 10 सीटों पर फिर से कब्जा किया वहीं कांग्रेस के खाते में सात सीटें आई.

शिमला लोकसभा क्षेत्र का गणित: शिमला लोकसभा सीट के अंतर्गत अर्की, नालागढ़, दून, सोलन, कसौली, पच्छाद, नाहन, श्री रेणुकाजी, पांवटा साहिब, शिलाई, चौपाल, ठियोग, कसुम्पटी, शिमला, शिमला ग्रामीण, जुब्बल-कोटखाई और रोहड़ू विधानसभा सीटें आती हैं. फिलहाल यहां से बीजेपी के सुरेश कश्यप सांसद हैं.

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हिमाचल की चार लोकसभा सीटों कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और शिमला पर 4 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीती थी. बीजेपी को साल 2014 में भी इस सीट पर जनता ने जीत दिलाई थी.

ये भी पढ़ें: HP Election 2022: शिमला जिले में कांग्रेस की रहती है बहार, जनता किसे चुनेगी अबकी बार?

Last Updated :Nov 19, 2022, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.