Road Accident in Shimla: राहगीर को टक्कर मार पैरापिट से टकराई जिप्सी, 1 की मौत, 6 घायल
Updated on: Jan 23, 2023, 7:44 PM IST

Road Accident in Shimla: राहगीर को टक्कर मार पैरापिट से टकराई जिप्सी, 1 की मौत, 6 घायल
Updated on: Jan 23, 2023, 7:44 PM IST
शिमला के उपनगर संजौली में सड़क हादसा पेश आया (Road Accident in Shimla) है. यहां चलौंठी के समीप एक गाड़ी राहगीर को टक्कर मार पैराफिट से जा टकराई. जिसमें एक राहगीर की मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार छह अन्य लोग घायल हुए हैं.
शिमला: राजधानी शिमला में सड़क हादसे धमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों और लापरवाही के कारण मासूम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है, तो कई लोग घायल हो जाते हैं. अधिकतर सड़क हादसे लापरवाही के कारण ही होते हैं. अब ताजा मामले में शिमला के उपनगर संजौली में सड़क हादसा पेश आया है. यहां चलौंठी के समीप एक गाड़ी रविवार देर शाम सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें एक राहगीर की मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार छह अन्य लोग घायल हुए हैं.
जानकारी के अनुसार चलौंठी बाईपास वर्कशॉप के साथ चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी नंबर CH01CF 9736 जो कुफरी से शिमला की ओर आ रही थी, एबीसी बार एंड रेस्टोरेंट के पास पैराफिट से जा टकराई. जिसमें से पवन उम्र 47 वर्ष की मौका पर ही मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक पवन कुमार पेशे से मैकेनिक था और अपनी दुकान बंद कर सड़क पार खड़ी अपनी स्कूटी के पास जा रहा था तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही जिप्सी ने उसे टक्कर मार दी. जिसमें पवन मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उसे उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: मंडी: ड्यूटी के दौरान बिजली विभाग के कर्मचारियों का ताश खेलने का वीडियो वायरल
