ETV Bharat / state

सरकार ने आईएएस निशा सिंह को HIPA का डीजी बनाया, राजीव शर्मा को सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त कार्यभार

author img

By

Published : Jan 26, 2023, 9:23 PM IST

IAS Nisha Singh as DG of HIPA
आईएएस निशा सिंह (फाइल फोटो).

आईएसएस अधिकारी निशा सिंह को हिमाचल प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (Himachal Pradesh Institute of Public Administration) यानी एचआईपीए का डायरेक्टर जनरल बनाया है. वह प्रिंसिपल एडवाइजर (ट्रेनिंग एंड फोरेंन असाइनमेंट) के तौर पर भी काम करती रहेंगी. इसके साथ ही राज्य सरकार ने सचिव आयुष, यूथ सर्विस और खेल राजीव शर्मा को सचिव ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त दायित्व दिया है.

शिमला: हिमाचल सरकार ने हल्का प्रशासनिक फेरबदल किया है. इसके तहत सरकार ने 1987 बैच की आईएसएस अधिकारी प्रिंसीपल एडवाइजर (ट्रेनिंग एंड फोरेंन असाइनमेंट) निशा सिंह को हिमाचल प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (Himachal Pradesh Institute of Public Administration) यानी एचआईपीए का डायरेक्टर जनरल बनाया है. वह प्रिंसिपल एडवाइजर (ट्रेनिंग एंड फोरेंन असाइनमेंट) के तौर पर भी काम करती रहेंगी. इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी किए हैं.

IAS Nisha Singh as DG of HIPA
सरकार ने आईएएस निशा सिंह को हिप्पा का डीजी बनाया

इसके साथ ही राज्य सरकार ने सचिव आयुष, यूथ सर्विस और खेल राजीव शर्मा को सचिव ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त दायित्व दिया है. सचिव लोकायुक्त और ह्यूमन राइट कमीशन का भी वह अतिरिक्त कार्यभार देखते रहेंगे. सरकार ने एक एचएएस अधिकारी का तबादला किया है जबकि तैनाती का इंतजार कर रहे 3 एचएएस अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी है.

IAS Nisha Singh as DG of HIPA
नोटिफिकेशन की कॉपी.

पालमपुर नगर निगम के आयुक्त विक्रम महाजन को अतिरिक्त निदेशक डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लगाया गया है. इसी तरह तैनाती का इंतजार कर रहे एचएएस अधिकारी सुरेंद्र कुमार सहायक आयुक्त (प्रोटोकॉल) परवाणु लगाया गया है. डॉ. संजीव कुमार को एसडीएम काजा और संजीव ठाकुर को हिमुडा का कार्यकारी निदेशक तैनात किया गया है. सुरजीत सिंह को डॉ. वाईएस परमार मैडिकल कॉलेज नाहन का संयुक्त निदेशक लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- Republic day 2023: चंबा में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने ली परेड की सलामी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.