ETV Bharat / state

IGMC में सरबजीत सिंह बॉबी के लंगर में बिजली-पानी का कनेक्शन होगा बहाल, सीएम सुक्खू ने दिए आदेश

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 8:20 PM IST

जयराम सरकार के कार्यकाल में IGMC में लंगर विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरी. आईजीएमसी में लंगर चलाने वाले सरबजीत सिंह बॉबी पर अस्पताल प्रशासन ने आरोप लगाए थे कि इस लंगर के लिए गैर कानूनी तौर पर बिजली और पानी का कनेक्शन लिया गया है. लेकिन अब कांग्रेस की सरकार आते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आईजीएमसी प्रशासन को तत्काल लंगर का बिजली और पानी बहाल करने के आदेश दिए. (Sarbjeet Singh Bobby langar in IGMC)

Sarbjeet Singh Bobby langar in IGMC
Sarbjeet Singh Bobby langar in IGMC

सरबजीत सिंह बॉबी

शिमला: आईजीएमसी में सरबजीत सिंह बॉबी की ऑलमाइटी ब्लैसिंग्स संस्था के लंगर में बिजली और पानी बहाल होगा. आईजीएमसी ने 18 माह पहले बॉबी के लंगर का बिजली-पानी काट दिया था. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से ऑलमाइटी ब्लैसिंग्स संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल सचिवालय में मिला, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस बारे में आईजीएमसी प्रशासन को आदेश दिए. (Sarbjeet Singh Bobby langar in IGMC)

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में लंगर का बिजली-पानी पिछली सरकार के समय में काट दिया गया था. आईजीएमसी प्रशासन का आरोप था कि इस लंगर के लिए गैर कानूनी तौर पर बिजली और पानी का कनेक्शन लिया गया है, जबकि इस लंगर का शुभारंभ पूर्व सीएम स्व. वीरभद्र सिंह ने किया था और खुद वीरभद्र कई बार इस लंगर में गए. करीब आठ सालों से चल रहे इस लंगर में मंत्री, विधायक, अधिकारीगण भी जाते रहे हैं.

Sarbjeet Singh Bobby langar in IGMC
मुख्यमंत्री से ऑलमाइटी संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल सचिवालय में मिला

जयराम सरकार के समय आईजीएमसी प्रशासन ने अवैध बिजली और पानी की बात कर संस्था की रसोई के बर्तन और अन्य सामान भी जबरदस्ती बाहर सड़क पर फैंक दिए थे, जिसका शिमला ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में विरोध भी हुआ था. आईजीएमसी में चल रहे बॉबी के लंगर में रोजाना सैंकड़ों मरीज और उनके परिजन आते हैं.

हालांकि इसके बाद भी संस्था ने जैसे-तैसे लंगर चलाया ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो. मगर बिजली-पानी न होने से संस्था को इस लंगर को चलाने में भारी दिक्कतें आईं. संस्था के संचालक सरबजीत सिंह बॉबी ने खुद इसके विरोध में रिज मैदान पर स्व. अटल बिहारी वापजेपी की प्रतिमा के सामने धरना भी दिया था. इसके बाद सबरजीत सिंह बॉबी बीमार हो गए थे. अभी वह जैसे-तैसे इस लंगर को चला रहे थे.

वहीं, सोमवार को सरबजीत सिंह बॉबी और संस्था के अन्य प्रतिनिधियों ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की और आईजीएमसी प्रशासन के रवैये के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने आईजीएमसी प्रशासन को तत्काल लंगर का बिजली और पानी बहाल करने के आदेश दिए. सरबजीत सिंह बॉबी ने सीएम के इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है और बताया कि मुख्यमंत्री ने खुद लंगर में आने और इस नेक काम से जुड़ने की इच्छा जताई है. (Sarbjeet Singh Bobby Met cm sukhu)

ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update: 29 दिसंबर से फिर कड़े तेवर दिखाएगा मौसम, ठंड से फिलहाल नहीं मिलेगी राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.