आईजीएमसी शिमला के एमएस बने डॉ. राहुल राव

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 10:01 AM IST

MS Rahul Rao of IGMC Shimla

आईजीएमसी शिमला में वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक पद पर डॉ. राहुल राव की तैनाती की गई है. डॉ. राहुल राव गांव गोपालपुर तहसील सरकाघाट, जिला मंडी के रहने वाले हैं. स्वास्थ्य क्षेत्र में उन्होंने सिरमौर के लानाचेना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल ऑफिसर के तौर पर सेवाएं साल 2002 से शुरू की थीं.

शिमला: आईजीएमसी शिमला में वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक पद पर डॉ. राहुल राव की तैनाती की गई है. हिमाचल प्रदेश के विशेष सचिव (स्वास्थ्य) की ओर से शनिवार को इस बाबत अधिसूचना जारी की गई है. डॉ. राहुल राव गांव गोपालपुर तहसील सरकाघाट, जिला मंडी के रहने वाले हैं. (igmc shimla new ms)

स्वास्थ्य क्षेत्र में उन्होंने सिरमौर के लानाचेना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल ऑफिसर के तौर पर सेवाएं साल 2002 से शुरू की थीं. इस बीच मंडी और चंबा में भी सेवाएं दे चुके हैं. दो सालों तक परिमहल में बतौर प्रोग्राम ऑफिसर सेवाएं दी हैं. (MS Rahul Rao of IGMC Shimla)

MS Rahul Rao of IGMC Shimla
डॉ. राहुल राव

आईजीएमसी में 2013 से 2017 तक डिप्टी एमएस रहे. साल 2018 में आईजीएमसी में अलग से अस्पताल प्रशासन विभाग बना. हिमाचल में यह विभाग पहली दफा शुरू हुआ. डॉ. राहुल राव ने यहां पर बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर अपनी सेवाएं दी.

ये भी पढ़ें- Merry Christmas 2022: क्यों मनाते हैं क्रिसमस, कौन हैं सांता क्लॉज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.