ETV Bharat / state

नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाओं की तैयारी में शिक्षा विभाग, 20 मार्च से पहले करवाई जाएंगी परीक्षाएं

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 2:14 PM IST

प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से पहली से चौथी, छठी और सातवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं को करवाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. इन परीक्षाओं को ऑनलाइन माध्यम से ही करवाया जाएगा. विभाग का यह प्रयास है कि इन परीक्षाओं को 20 मार्च से पहले करवा लिया जाए जिससे 31 मार्च को छात्रों को परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सके. इसके बाद 1 अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत स्कूलों में की जाएगी.

Department of Education in preparation for examinations of non-board classes
फोटो

शिमला: प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से पहली से चौथी, छठी और सातवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं को करवाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. इन परीक्षाओं को ऑनलाइन माध्यम से ही करवाया जाएगा. इसके पीछे की वजह है कि सरकार की ओर से अभी इन कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने का फैसला नहीं लिया है.

मात्र 5 वीं कक्षा और 8वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं. ऐसे में विभाग ने पहली से चौथी, छठी और 7वीं कक्षा के छात्रों की फाइनल परीक्षाओं को ऑनलाइन माध्यम से ही करवाने का फैसला लिया है. इन परीक्षाओं को 20 मार्च से पहले करवाने की तैयारी विभाग की ओर से की जा रही है.

सभी जिला उप निदेशकों को आदेश किए जारी

विभाग का यह प्रयास है कि इन परीक्षाओं को 20 मार्च से पहले करवा लिया जाए जिससे 31 मार्च को छात्रों को परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सके. इसके बाद 1 अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत स्कूलों में की जाएगी.

प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से इस बाबत आदेश भी सभी जिला उप निदेशकों को जारी कर दिए गए हैं. इन कक्षाओं को लेकर अब शिक्षा विभाग जल्दी डेटशीट भी जारी कर देगा जिसके आधार पर छात्रों की परीक्षाएं करवाई जाएगी.

इंटरनल असेसमेंट के आधार पर किया जाता है अगली कक्षा में प्रमोट

बता दें की पहली से चौथी, छठी और 7वीं कक्षा के छात्रों को विभाग की ओर से इंटरनल असेसमेंट के आधार पर है अगली कक्षा में प्रमोट किया जाता है. प्रदेश में राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत पहली से चौथी, छठी और सातवीं कक्षा के छात्रों को फेल नहीं किया जाता है और उन्हें अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाता है, लेकिन विभाग की ओर से छात्रों की परीक्षाएं करवाई जाती हैं.

इसके आधार पर छात्रों का आंकलन किया जाता है. छात्रों का परिणाम भी ग्रेड के आधार पर घोषित होता है, जो छात्र परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं उन्हें भी फेल ना करते हुए अगली कक्षाओं में विभाग की ओर से प्रमोट किया जाता है.

ये भी पढ़ेः- बर्फबारी की चेतावनी को लेकर प्रशासन अलर्ट, कुल्लू एसपी ने की ये अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.