ETV Bharat / state

हिमाचल की 5 बजे तक बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 5:00 PM IST

Big news of Himachal till 5 pm
हिमाचल की 5 बजे तक बड़ी खबरें

वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस सिद्धांत पर प्रदेश सरकार काम कर रही है. कांग्रेस राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला था.वहीं,पूर्व विधायक संजय रतन ने ज्वालामुखी विधायक रमेश ध्वाला पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. कुल्लू पुलिस ने बंजार में 42 किलोग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया .

समाज के हर वर्गों का रखा ख्याल, विपक्ष के आरोपों में दम नहीं: गोविंद सिंह ठाकुर

विपक्ष के आरोपों पर सूबे के वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने पलटवार किया है. वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस सिद्धांत पर प्रदेश सरकार काम कर रही है. कांग्रेस राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला था.

पूर्व विधायक ने ध्वाला पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, बिना काम किए ठेकेदार को हुई 54 लाख की पेमेंट

ज्वालामुखी विधायक रमेश ध्वाला पर कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय रतन ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. संजय रतन ने कहा कि लोक निर्माण विभाग देहरा डिविजन में अपने चहेतों को बिना टेंडर के ही लाखों के काम दिए. यहां बिना काम के ही ठेकेदार को 54 लाख की पेमेंट कर दी गई.

कोरोना पर CM जयराम नहीं हैं चिंतित, घोटाले का भी जल्द सामने आएगा सच: ठाकुर सिंह भरमौरी

पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जयराम सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही भरमौरी ने भरमौर-पांगी के मौदूदा विधायक जिया लाल कपूर को भी लपेटे में लिया.

COVID-19: चंबा और सोलन में कोरोना के 4 नए मामले, एक्टिव केस हुए 182

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 458 हो गया है. गुरुवार सुबह 4 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 182 हो गई है. प्रदेश में अब तक 6 कोरोना पॉजिटिव अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 259 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

वायरल ऑडियो मामलाः आरोपी पृथ्वी सिंह का 1 दिन का रिमांड बढ़ा

हिमाचल में वायरल ऑडियो के मामले में विजिलेंस की ओर से गिरफ्तार किए गए पृथ्वी सिंह के रिमांड कोर्ट ने 1 दिन के लिए बढ़ा दिया है. अब विजिलेंस की ओर से शुक्रवार 12 जून को फिर से आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

12 साल बाद पकड़ी गई नशे की इतनी बड़ी खेप, 42 किलो चरस के साथ ड्राइवर गिरफ्तार

कुल्लू पुलिस ने बंजार में 42 किलोग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पुलिस के अनुसार इस चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए की कीमत है और पिछले 12 सालों में यह सबसे बड़ी खेप बरामद की गई है.

भोरंज में पंजाब निवासी से बरामद हुई 13 ग्राम हेरोइन, मामला दर्ज

उपमंडल भोरंज में पुलिस ने दो मामले दर्ज किए हैं. इनमें से एक मामला मारपीट का तो दूसरे मामले में पंजाब के एक व्यक्ति से 13 ग्राम हेरोइन पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. भोरंज थाना एसएचओ कुलबंत सिंह ने दोनों मामलों को पुष्टी की है.

सरकार के दावे फेल! ग्रामीणों ने खुद की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत

बिलासपुर में गांव चेयोटा व खुंडगल के लोगों ने सड़क को ठीक करने की ठानी है. सरकार ने सड़क की अनदेखी की तो सड़क को ठीक करने के लिए गांव के लोगों ने मिलकर एक ट्रैक्टर के माध्यम से पत्थर व मिट्टी की ढुलाई कर सड़क पर गड्डों को ठीक कर चलने योग्य बनाया है.

बीपीएल सूची में इन 4 श्रेणियों के परिवारों को सबसे पहले करना होगा शामिल, पंचायतों को जारी हुए निर्देश

सरकार की ओर से बीपीएल परिवारों को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित न रहे, इसके लिए पंचायतों को विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार कोरोना वायरस का खतरा कम होने के बाद भविष्य में बीपीएल सूची की समीक्षा होने पर विधवा, तलाकशुदा, कैंसर और गुर्दा जैसे गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्ति व 70 फीसदी से अधिक दिव्यांग सदस्य वाले परिवार को पहली प्राथमिकता देनी होगी

पांवटा साहिब में बारिश से किसानों के चेहरे खिले, मजदूरों की कमी ने बढ़ाई चिंता

लॉकडाउन के दौरान बाहरी राज्यों के मजदूर अपने-अपने घर चले गए. अब मजदूर न मिलने से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में किसानों ने खेतों में धान लगाने का काम शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.