ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना से बचाव के लिए विशेष मुहिम, लोगों को ऐसे किया जा रहा जागरूक

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 4:12 PM IST

हिमाचल में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में राजधानी शिमला में मोबाइल जागरूकता वैन के माध्यम से कोविड टीकाकरण कैंप (Awareness campaign regarding covid vaccination in Himachal) और सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने मंगलवार को सीएसटी स्कूल से एफओबी शिमला की मोबाइल जागरूकता वैन को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया.

Awareness campaign regarding covid vaccination in Himachal
मोबाइल वैन के माध्यम से कोविड टीकाकरण के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक.

शिमला: हिमाचल में कोरोना (corona cases in himachal) पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकारण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष मुहिम की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के शिमला स्थित क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो (एफओबी) द्वारा मोबाइल जागरूकता वैन के माध्यम से कोविड टीकाकरण कैंप (Awareness campaign regarding covid vaccination in Himachal) और सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

जिला शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने मंगलवार को छोटा शिमला स्थित सीएसटी स्कूल से एफओबी शिमला की मोबाइल जागरूकता वैन को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया. इस दौरान उपायुक्त ने लोगों से निशुल्क टीकाकरण अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की साथ ही कोरोना गाइडलाइंस पालन करने की भी अपील की. उन्होंने इस दौरान कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए एफओबी शिमला के प्रयासों को भी सराहा. उपायुक्त ने इस दौरन स्कूल में टीकाकरण कैंप (Vaccination camp at school in Shimla) का निरीक्षण किया और टीकाकरण अभियान में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों की भी प्रशंसा की.

Awareness campaign regarding covid vaccination in Himachal
शिमला में टीकाकरण को लेकर जागरूकता अभियान.

बता दें कि टीकाकरण कैंप में 15-18 आयु वर्ग के लगभग 100 छात्रों का टीकाकरण (covid vaccination in shimla ) हुआ. जागरूकता अभियान के अंतर्गत शिमला के टुटू में एफओबी शिमला के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को कोरोना टीकाकरण के बारे में जागरूक किया गया. साथ ही उन्होंने कोरोना संकट काल में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की भी अपील की. ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.

Awareness campaign regarding covid vaccination in Himachal
शिमला में टीकाकरण को लेकर जागरूकता अभियान.
इस दौरान डीसी ने बेहतर कार्य करने के लिए टीकाकरण में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. सहयोग के लिए सीएसटी प्रिंसिपल पेमा ग्यालटन को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. एफओबी शिमला के प्रमुख अनिल दत्त शर्मा ने इस मौके पर उपायुक्त आदित्य नेगी को स्मृति चिन्ह भेंट किया. इस दौरान अनिल ने बताया कि जागरूकता वाहन 11 फरवरी तक शिमला और उसके आसपास के क्षेत्रों में घूम कर लोगों को कोरोना के उचित व्यवहार और कोरोना टीकाकरण (corona vaccination in shimla ) के प्रति जागरूक करेगी.

ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ने जयराम सरकार को घेरा, CM पर लगाया क्षेत्र की अनदेखी का आरोप

ये भी पढ़ें: 40 साल बाद शिमला का नया डेवलपमेंट प्लान जारी, राजधानी के 17 ग्रीन एरिया में घर बनाने की छूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.