ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में मंडी के दो युवकों की मौत, दर्दनाक सड़क हादसे में गई जान

author img

By

Published : Feb 27, 2023, 10:12 PM IST

मंडी जिले के संधोल के रहने वाले दो युवकों की चंडीगढ़ में एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. दोनों युवक चंडीगढ़ में नौकरी करते थे. हादसा रविवार देर रात करीब 1 बजे पेश आया, जहां मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिस कारण दोनों युवक की मौत हो गई.

चंडीगढ़ में मंडी के दो युवकों की मौत
चंडीगढ़ में मंडी के दो युवकों की मौत

मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के संधोल के रहने वाले दो युवकों की चंडीगढ़ के नजदीक साहिबजादा अजीत सिंह नगर में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. युवकों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. दोनों युवक चंडीगढ़ में नौकरी करते थे. शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के समीप सरदार अजीत सिंह पुलिस थाना के अंतर्गत रविवार देर रात करीब 1 बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिस कारण एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. सूत्रों की माने तो मृतक युवकों की उम्र 22 से 24 वर्ष के बीच बताई जा रही है. लेकिन अभी विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है.

उधर, व्यापार मंडल संधोल के प्रधान संजीव कुमार ने बताया की दोनों युवक संधोल क्षेत्र के अलग-अलग गांव से ताल्लुक रखते हैं और दोनों युवकों ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रखा था. दोनों चंडीगढ़ में ही नौकरी करते थे. उन्होंने बताया कि एक युवक के पिता बिजली विभाग में कार्यरत हैं, तो दूसरे के पिता अपना कारोबार करते हैं. उन्होंने बताया कि परिजन सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पहुंच गए थे और देर रात दोनों के शवों का संधोल पहुंचने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: हर्षवर्धन चौहान का पूर्व सरकार पर निशाना, कहा: जयराम सरकार ने चुनावी स्टंट के लिए खोले थे संस्थान

ये भी पढे़ं: ​​​​​​​फॉरेस्ट क्लीयरेंस ​​​​​​​में देरी से लटके प्रोजेक्ट, CM सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष उठाया मुद्दा, हिमाचल आने का दिया न्योता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.