घर में चोरी कर रहे बदमाशों से भीड़ गया पीयूष, 2 चोरों को लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
Published: Mar 13, 2023, 9:08 AM

घर में चोरी कर रहे बदमाशों से भीड़ गया पीयूष, 2 चोरों को लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
Published: Mar 13, 2023, 9:08 AM
मंडी में रविवार को दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो चोरों को लोगों की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि एक फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है.(Two theft accused arrested in Mandi )
मंडी: पधर उपमंडल में दिनदहाड़े 90 हजार की नकदी और 12 लाख से अधिक गहनों पर हाथ साफ करने के बाद फरार हुए चोर गिरोह के 2 सदस्यों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रविवार को धर दबोचा, जबकि गिरोह का एक शातिर बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया. यह चोर गिरोह पधर उपमंडल के कुन्नू में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद भागने में कामयाब हो गया था. गाड़ी का नंबर ट्रेस करने के बाद स्थानीय लोगों ने इन शातिरों को धर दबोचा. बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को पुलिस थाने पधर लेकर जाया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
चोरों से पीयूष की झड़प : मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने रविवार दिन को करीब ढाई बजे कुन्नू गांव के सेवानिवृत्त अध्यापक नागेंद्र कुमार के घर का ताला तोड़ सेंधमारी करते हुए करीब 90 हजार नगदी और 12 लाख से अधिक कीमत के जेवरात चुरा लिए थे. घटना के दौरान पीड़ित नागेंद्र कुमार, उनकी पत्नी सुनीता और बेटा पीयूष पास में ही किसी समारोह में लंच करने धाम में गए हुए थे. नागेंद्र का बेटा पीयूष जैसे ही घर आया तो चोर कमरे में वारदात को अंजाम दे रहे थे. पीयूष की गिरोह के सदस्यों के साथ झड़प भी हुई.
कार का नंबर ट्रेस कर पुलिस को सूचना दी: चोर से साथ हुई झड़प में पीयूष को आंशिक चोट लगी. 11वीं कक्षा के छात्र ने हौसले दिखाते हुए चोर का पीछा करते हुए कार के नंबर को ट्रेस किया. उसके बाद तुरंत सूचना मोबाइल से पिता नागेंद्र को दी. जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने पधर, गवाली, उरला और घटासनी हर स्टेशन में वारदात की सूचना के साथ -साथ गिरोह की गाड़ी के नंबर बारे अवगत करवाया गया.
उरला में पकड़े गए बदमाश: उरला में गिरोह के 2 सदस्य लोगों के हाथ चढ़ गए, जबकि एक सदस्य पीछे ही गाड़ी से उतर कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. गिरोह की लाल रंग की फिएट कार नंबर एचपी 66 ए 3303 को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है. गिरोह के पकड़े गए सदस्यों में मोहमद हुसैन(64) निवासी जीपीएस जानू , बसोहली वार्ड नंबर चार कठुआ जम्मू और पन्ना लाल(37) निवासी कतरेन, जतेहर- बिहाल, कुल्लू के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है, जबकि एक की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें : मिठाई की दुकान के गल्ले से कैश चोरी, लेकिन 'ऊपरवाला' देख रहा था, देखें वीडियो
