मिठाई की दुकान के गल्ले से कैश चोरी, लेकिन 'ऊपरवाला' देख रहा था, देखें वीडियो

author img

By

Published : Aug 1, 2022, 4:37 PM IST

Theft in a sweet shop in Mandi

मंडी शहर में स्थित एक मिठाई की दुकान में से कैश चोरी होने का मामला (Theft in a sweet shop in Mandi) सामने आया है. चोरी करने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दुकान मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को ढूंढने का काम किया जा रहा है. पढ़ें पूरा मामला...

मंडी: नशे के चंगुल में फंस चुके युवा पैसों के लिए चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. चोर अब दिन के उजाले में ही लोगों की आंखों में धूल झोंक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रविवार को मंडी शहर में भी (Theft in a sweet shop in Mandi) सामने आया जहां एक युवक ने शहर के स्कूल बाजार स्थित एक मिठाई की दुकान के गल्ले से सारी की सारी नकदी पर हाथ साफ कर दिया. घटना का पता दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चला.

कैमरे में युवक मास्क पहने हुए दुकान में किसी को न पाकर मौका देखते ही चोरी की घटना को अंजाम देता हुआ दिखाई दे रहा है. इस बारे में मिठाई की दुकान के मालिक ने पुलिस थाना मंडी में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर को तलाशने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है, उन्होंने बताया कि जल्द ही चोर को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

मंडी में मिठाई की दुकान में चोरी

दुकान के मैनेजर प्रकाश से मिली जानकारी के अनुसार वह सुबह लगभग 11 बजे के आसपास दुकान की ऊपरी मंजिल में स्थित शौचालय गया और वापिस आया. इसके बाद जब दुकान में एक ग्राहक को सामान के पैसे लौटाने के (Theft in a sweet shop in Mandi) लिए गल्ला खोला तो उसमें से सारी नकदी गायब थी. इसके बाद संचालक ने इसकी सूचना मालिक को दी और सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया. जिसमें एक युवक द्वारा कैश चोरी करने की वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड हुई पाई गई. हांलांकि युवक ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई लेकिन युवक के हाथ में चोट का निशान है.

वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि चोरी की घटना की एक शिकायत पुलिस थाना सदर में दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस, शहर में अन्य जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी है जिसके बाद जल्द चोर को पकड़ लिया जाएगा. वहीं, इस बारे में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला युवक स्थानीय ही है और नशे के लिए इससे पहले भी छोटी-मोटी चोरियों में पकड़ा जा चुका है.

ये भी पढ़ें: Road accident in Solan: परवाणू में तीन ट्रक और बस आपस में टकराए, 1 महिला घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.