ETV Bharat / state

एसडीएम सरकाघाट ने राधास्वामी संस्था का किया निरीक्षण, सत्संग भवन को कोविड-19 सेंटर बनाने की रखी मांग

author img

By

Published : May 17, 2021, 7:46 PM IST

SDM Sarkaghat demands Radhaswami organization center to build Covid 19 center
फोटो

एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने राधास्वामी संस्था के सत्संग व्यास सेंटर सैण को आइसोलेशन, कोविड-19 सेंटर बनाने और कोरोना से मरने वालों का दाह संस्कार करने को सेंटर व आस पास के स्थानों का निरीक्षण किया. साथ ही ऐसी स्थिति में सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों व राधास्वामी सत्संग व्यास से सहयोग की अपील की. जिसके लिए राधास्वामी व्यास सत्संग भवन के प्रबंधकों ने इसके लिए हामी भरी है.

सरकाघाट/मंडी : कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकाघाट प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रशासन के द्वारा समय रहते ही व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के लिए काम किया जा रहा है. इसी को लेकर एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने सामाजिक व धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहे राधास्वामी संस्था के सत्संग व्यास सेंटर सैण को आइसोलेशन, कोविड-19 सेंटर बनाने और कोरोना से मरने वालों का दाह संस्कार करने को लेकर सोमवार को सेंटर व आस पास के स्थानों का निरीक्षण किया.

एसडीएम सरकाघाट ने राधास्वामी संस्था सेंटर का किया निरीक्षण

उन्होंने इस दौरान राधास्वामी संस्था के प्रबंधकों के साथ भी बैठक की. इस दौरान यहां विकट परिस्थितियों में लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिए जाने व अन्य सुविधाएं प्रदान करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और संभावनाएं भी देखी गईं. एसडीएम ने कहा कि कोविड संक्रमित व्यक्ति से जहां अपने भी दूरी बनाए रखते हैं वहीं कोरोना संक्रमित व्यक्ति के दाह संस्कार करने के लिए कुछ परिजन और रिस्तेदार भी पीछे हट रहे हैं.

वीडियो.

एसडीएम ने की सत्संग सेंटर से अपील

उन्होंने ऐसी स्थिति में सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों व राधास्वामी सत्संग व्यास से सहयोग की अपील की. उधर, राधास्वामी व्यास सत्संग भवन के प्रबंधकों ने इसके लिए हामी भरी है. इस मौके पर डीएसपी चंद्रपाल, बीएमओ बलद्वाड़ा डॉ. अशोक चौहान सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

पिछले साल संपूर्ण लॉकडाउन में इन सबका मिला सहयोग

बता दें कि पिछले साल संपूर्ण लॉकडाउन में राधास्वामी सत्संग व्यास सेंटर बतैल, भांबला, सरकाघाट व सैण के द्वारा सरकार को अहम योगदान दिया गया था. इस संस्था के प्रबंधकों और सेवादारों ने निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की थी.
यह भी पढ़ें:- सांसद इंदु गोस्वामी ने कोरोना महामारी में मदद के लिए बढ़ाए हाथ, प्रशासन को सौंपी 51 हजार की राशि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.