ETV Bharat / state

मंडी: एसपी दरबार पहुंचा गौहर में नाबालिग की आत्महत्या का मामला, क्षेत्र के एक युवक पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 7:03 PM IST

मंडी जिले के गौहर में नाबालिग की आत्महत्या का मामला अब एसपी दरबार पहुंच गया है. परिजनों ने क्षेत्र के ही एक युवक पर उनकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. वहीं, एसपी मंडी ने नाबालिग के परिजनों को आश्वासन दिया कि इस संदर्भ में निष्पक्षता से जांच की जाएगी.

case of minor suicide in Gauhar of Mandi
case of minor suicide in Gauhar of Mandi

एसपी दरबार पहुंचा गौहर में नाबालिग की आत्महत्या का मामला.

मंडी: बीती 21 मार्च को पुलिस थाना गौहर के तहत पड़ने वाली चच्योट तहसील के मानसा गांव की 17 वर्षीय नाबालिग की आत्महत्या का मामला एसपी दरबार पहुंच गया है. मंगलवार को नाबालिग के परिजनों का एक प्रतिनिधीमंडल एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन से मिला और एक ज्ञापन के माध्यम से अपनी व्यथा को सुनाया. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को पिछले लंबे समय से क्षेत्र का एक युवक तंग कर रहा था. जिस कारण उनकी नाबालिग बेटी ने तंग आकर यह कदम उठाया है.

वहीं, संबंधित थाना की टीम पर मामले को दबाने के भी आरोप परिजनों ने लगाए हैं. आरोप है कि जब इस बारे में गोहर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई गई तो पुलिस ने एफआईआर तक नहीं लिखी. बाद में सीएम ब्रांच से फोन कराने के बाद पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज की गई. ज्ञापन के माध्यम से नाबालिग के परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

मृतका के पिता पूर्ण चंद व चाचा परम देव ने बताया कि उनकी बेटी को लंबे समय से क्षेत्र का एक युवक मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. जिसकी वजह से उनकी बेटी आत्महत्या करने पर मजबूर हुई. उन्होनें कहा कि पहले भी युवक की शिकायत गोहर पुलिस थाना में की गई थी, लेकिन बाद में समझौता होने पर युवक ने माफी मांग ली थी. कुछ समय के बाद वह युवक फिर से उनकी बेटी को मानसिंक रूप से प्रताड़ित करने लगा. जिसके बाद उनकी बेटी को आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा. उन्होंने बताया कि गोहर पुलिस भी इस मामले में सही ढंग से कार्रवाई नहीं कर रही हैं. वहीं, इस मौके पर एसपी मंडी ने नाबालिग के परिजनों को आश्वासन दिया कि इस संदर्भ में निष्पक्षता से जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें: शिमला में इंसानियत शर्मसार, घर में घुस कर 67 साल महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.