ETV Bharat / state

शिमला में इंसानियत शर्मसार, घर में घुस कर 67 साल महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 29, 2023, 9:43 AM IST

Updated : Mar 29, 2023, 9:50 AM IST

Attempted rape with an elderly woman in Shimla
Attempted rape with an elderly woman in Shimla

देवभूमि हिमाचल में भी महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आने लगी हैं. ताजा मामले में शिमला में घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़ें पूरा मामला...

शिमला: जिले में महिलाओं के प्रति अपराध थम नहीं रहे हैं. पुलिस द्वारा महिलाओं के लिए चलाए गए विशेष अभियान के बाद भी महिलाएं दुष्कर्म का शिकार होती जा रही हैं. ताजा मामले में ढली थाना क्षेत्र के जुनगा में रात के अंधेरे में एक युवक ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म करने की कोशिश की. इस तरह की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है.

महिला के शोर मचाने पर वहां पहुंचे पीड़ित महिला के बेटे नरेश ने आरोपी को पकड़ा और उसकी धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. पीड़िता के बेटे नरेश की शिकायत पर युवक के खिलाफ ढली थाने में मामला दर्ज किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात घर में पूरा परिवार सो रहा था. तभी एक युवक खिड़की से घर में घुस गया और 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला के कमरे में पहुंचकर उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने लगा. महिला के शोर मचाने पर महिला के बेटे व अन्य परिजनों ने युवक को पकड़ा और पुलिस को सूचित किया. इसके बाद आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया.

शिकायत में कहा गया है कि बुजुर्ग महिला को इस दौरान हल्की चोटें भी आई हैं. आरोपी की पहचान 30 वर्षीय मनीष के रूप में हुई है और वह शिमला के फागू का रहने वाला है. आरोपी पेशे से चालक है और टिप्पर चलाता है. पुलिस ने IPC की धारा 376, 511 व 452 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एएसपी सुनील नेगी ने बताया कि वृद्ध महिला से छेड़ छाड़ करने का मामला आया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. गौरतलब है कि जिले में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन महिलाओं और युवतियों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस इन मामलों में सख्ती भी कर रही है. बावजूद इसके मामले थम नहीं रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ALERT! हिमाचल में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, मंगलवार को आए 140 नए मामले, 574 पहुंचे एक्टिव केस

Last Updated :Mar 29, 2023, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.