ETV Bharat / state

Mandi News: द्रंग से पूर्व भाजपा विधायक ने अपनी ही पार्टी को बताया प्राइवेट लिमिटेड पार्टी

author img

By

Published : May 10, 2023, 4:31 PM IST

आज मंडी में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने अपनी ही पार्टी पर गुबार निकाला. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को प्राइवेट लिमिटेड पार्टी करार दे दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Former MLA Jawahar Thakur pc in Mandi
पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए.

जानकारी देते हुए पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर.

मंडी: 2022 के विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से नाराज द्रंग के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर का चुनावों के 6 महीने बाद दर्द छलका है. मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जवाहर ठाकुर ने ना केवल भारतीय जनता पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड पार्टी करार दिया बल्कि पार्टी के आला नेताओं पर भी जमकर गुस्सा निकाला. द्रंग से पूर्व में भाजपा के विधायक रहे जवाहर ठाकुर ने आज पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी को प्राइवेट लिमिटेड पार्टी करार दिया.

पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि पार्टी ने शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल, रमेश ध्वाला जैसे वरिष्ठ लोगों को दरकिनार किया, जिसकी वजह से पार्टी की हार हुई. कांग्रेस में वरिष्ठ लोगों के टिकट नहीं काटे गए, जबकि भाजपा ने वरिष्ठ लोगों को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया और ABVP की विचारधारा वालों को तरजीह दी गई. जवाहर ठाकुर ने कहा कि उनका टिकट किस कारण काटा गया, यह उन्हें आज दिन तक नहीं बताया गया. जबकि उनके स्थान पर ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया जो पार्टी की विचारधारा रखता ही नहीं है. बता दें कि द्रंग से इस बार पूर्ण चंद ठाकुर को भाजपा ने टिकट दिया था, जोकि कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे. उन्होंने भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज करते हुए यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता कौल सिंह ठाकुर को मात दी है.

पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि 2021 में हुए उपचुनावों से ही यह स्पष्ट हो गया था कि प्रदेश के लोग जयराम ठाकुर की सरकार से नाखुश हैं. बावजूद इसके पार्टी हाईकमान ने कुछ नहीं किया. 2022 में भी पार्टी ने मनमानी करके टिकटें बांटी और नतीजा सभी के सामने हैं. हिमाचल प्रदेश भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का गृहक्षेत्र है और यहां नरेंद्र मोदी कई बार चुनाव प्रचार के लिए आए. बावजूद इसके यहां पर पार्टी की हार होना चिंताजनक है. जबकि दूसरे प्रदेशों में भाजपा उपचुनाव और आम चुनाव जीत रही है.

Read Also- विकास के फोरलेन ने मंदा किया धंधा, सीजन में भी खाली पड़े हैं कुल्लू के होटल, जानें वजह

Read Also- अचानक नाचते-नाचते हुई मौत, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.