ETV Bharat / state

करसोग में सवालों के घेरे में उठाऊ पेयजल योजना, पानी सप्लाई बाधित होने से लोग परेशान

author img

By

Published : Dec 16, 2022, 10:36 AM IST

Drinking water scheme in mandi
करसोग में उठाऊ पेयजल योजना

मंडी जिले में करसोग उपमंडल की परलोग-माहुंनाग उठाऊ पेयजल योजना से करोड़ों रुपए लगाने के बाद भी लोगों को पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है. 18 दिन बाद पेयजल लाइन की रिपेयर हुई तो अब बिजली की कम वोल्टेज का तर्क देकर पेयजल योजना से पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है, जिसके चलते स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है. पढ़ें पूरी खबर..

करसोग: मंडी जिले के करसोग में सात महीने पहले जनता को समर्पित की गई 11.55 करोड़ की परलोग खड्ड से माहुंनाग उठाऊ पेयजल योजना सवालों के घेरे में आ गई है. यहां 18 दिनों बाद माहुंनाग से बैहली जल भंडारण टैंक के बीच टूटी 3 इंच पेयजल लाइन की रिपेयर का कार्य तो पूरा हो गया है, लेकिन जल शक्ति विभाग की ओर से अब बिजली की कम वोल्टेज का तर्क देकर पानी की सप्लाई नहीं छोड़ी जा रही है.

बता दें कि करोड़ों की लागत से तैयार हुई इस पेयजल योजना का उद्घाटन 14 मई को पूर्व जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने पांच दिवसीय माहुंनाग मेले के शुभारंभ के मौके पर किया था. ऐसे में मेले के दौरान तो लोगों को पानी की नियमित सप्लाई दी गई, लेकिन उसके बाद से ही परलोग खड्ड से माहुंनाग उठाऊ पेयजल योजना ठप पड़ी है. पहले तो विभाग ने बरसात के मौसम में खड्ड में आई गाद का हवाला देकर योजना को बंद रखा और अब दो महीनों से बिजली की कम वोल्टेज का तर्क देकर पानी की लिफ्टिंग न होने की बात कही जा रही है. (Drinking water scheme in Mandi district)

सवाल ये है कि करोड़ों की योजना तैयार करते वक्त क्या बिजली की वोल्टेज को लेकर ध्यान नहीं रखा गया होगा. अगर लगातार बिजली के कम वोल्टेज की समस्या बनी हुई है तो जनहित को देखते हुए अब तक क्यों नहीं बिजली बोर्ड को नोटिस जारी किया गया. ऐसे में अब जल शक्ति विभाग और बिजली बोर्ड की लापरवाही से पेयजल योजना पर जनता के खून पसीने की कमाई से खर्च हुए पैसे बर्बादी हो रही है,जो एक जांच का विषय है. वहीं, लोगों ने प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से मिलकर इस मामले का उठाए जाने की भी बात कही है.

8 पंचायतों की 91 बस्तियां के लिए बनी है योजना: लोगों को नियमित तौर पर पीने के पानी की सुविधा मिले, इसके लिए परलोग खड्ड से माहुंनाग उठाऊ पेयजल योजना को 17 मई 2014 को प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी, वर्ष 2014 की जनसंख्या के आधार पर ये योजना 8 पंचायतों के तहत 54 गांव में पड़ने वाली 91 बस्तियों के 5,889 लोगों के लिए तैयार की थी, इस योजना के अंतर्गत 2.95 लाख और 76 हजार क्षमता के 2 मुख्य जल भंडारण टैंक बनाए गए हैं. इसके अतिरिक्त बस्तियों में पानी की आपूर्ति करने को 9 उप भंडारण टैंकों का भी निर्माण किया गया, जिसका लोगों को अभी तक कोई लाभ नहीं हुआ है. (Parlog Mahunag lift drinking water scheme)

दो चरणों में बिछाई गई है 5340 मीटर राइजिंग मेन: 8 पंचायतों में लोगों की प्यास बुझाने के लिए परलोग खड्ड से माहुंनाग उठाऊ पेयजल योजना के तहत दो चरणों में 5340 मीटर राइजिंग मेन बिछाई गई है. इसमें पहले चरण में 150 एम एम डाया मीटर की 2740 मीटर व दूसरे चरण में 150 एम एम डाया मीटर की 2600 मीटर राइजिंग मेन बिछाई गई है. इसके अतिरिक्त इस योजना के तहत पानी लिफ्ट करने के लिए पहले चरण में 250 पावर हॉर्स व दूसरे चरण में 180 पावर हॉर्स की पंपिंग मशीनरी लगी है. इसी हिसाब से योजना की डिजाइनिंग की गई होगी, लेकिन हैरानी की बात है कि इतनी लंबी चौड़ी प्रक्रिया के बावजूद सरकार की पेयजल योजना सात महीनों में ही हांफ गई है.

ये भी पढ़ें: करसोग में 7 महीने में हांफी पेयजल योजना, 17 दिन से टूटी पाइपलाइन की नहीं हुई मरम्मत, ग्रामीण परेशान

क्या कहते हैं बिजली बोर्ड सब डिवीजन करसोग के सहायक अभियंता: बिजली बोर्ड सब डिवीजन करसोग के सहायक अभियंता विद्यासागर का कहना है कि बिजली के कम वोल्टेज की कोई समस्या नहीं है. जल शक्ति विभाग की अपनी मशीनरी में ही किसी तरह की कोई कोई दिक्कत होगी. जल शक्ति विभाग करसोग डिविजन के अधिशाषी अभियंता कृष्ण कुमार शर्मा का कहना है कि पेयजल लाइन की रिपेयर हो गई है, लेकिन लो वोल्टेज की समस्या की वजह से पानी की लिफ्टिंग में परेशानी आ रही है. ऐसे में अब बिजली बोर्ड को नोटिस जारी किया जा रहा है. (Electricity Board Sub Division Karsog)

ये भी पढ़ें: किन्नौर में तापमान शून्य से नीचे, जल स्रोत जमने से पीने के पानी की समस्या बढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.