ETV Bharat / state

करसोग में 25वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, 1318 छात्र-छात्राएं ले रहे भाग

author img

By

Published : Sep 23, 2019, 11:15 PM IST

district level sports competition in karsog

आदर्श प्राथमिक केंद्रीय पाठशाला ममेल में प्राथमिक पाठशालाओं की 25वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हो गई. करसोग विधायक हीरालाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.

मंडी: करसोग के आदर्श प्राथमिक केंद्रीय पाठशाला ममेल में प्राथमिक पाठशालाओं की 25वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हो गई. करसोग विधायक हीरालाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. पांच दिनों तक चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिला भर के कई स्कूलों से 1318 छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं.

district level sports competition in karsog
25वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान करसोग विधायक हीरलाल

विधायक हीरालाल ने कहा कि खेलों से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है. इसलिए खेलों को हमें अपने जीवन में शामिल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज के दौर में युवाओं ने खेलों के माध्यम से जिला का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि आज के दौर में खेलों में भी अच्छा भविष्य है.

district level sports competition in karsog
25वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान करसोग विधायक हीरलाल

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में राजपूत सभा की बैठक,कहा: SC-ST एक्ट का हो रहा दुरुपयोग

Intro:पांच दिनों तक चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिला भर के कई स्कूलों से 1318 छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैंBody:करसोग में 25वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ, प्राथमिक पाठशालाओं के इतने छात्र व छात्राएं ले रही भाग
करसोग
करसोग के आदर्श प्राथमिक केंद्रीय पाठशाला ममेल में प्राथमिक पाठशालाओं की 25 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताए सोमवार से आरंंभ हो गई। जोकि 27 सितंबर तक चलेंगी। इस करसोग के विधायक हीरालाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पांच दिनों तक चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिला भर के कई स्कूलों से 1318 छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं । इस दौरान विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागी वॉलीबाल, कबड्डी, खो-खो व बैडमिंटन मुकाबलों में अपने जौहर दिखाएंगे। इसके अतिरिक्त एथलेटिक्स व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन भी किया जाएगा। जिला स्तरीय इन मुकाबलों में चैस को प्रतियोगिता में पहली बार शामिल किया गया है।इस अवसर पर पहले दिन हुए मार्च पास्ट में ओट खंड बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर रहा। इस प्रदर्शन के लिए औट खण्ड को ट्राफी देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर मुख्यातिथि का फूल मालाएँ पहनाकर स्वागत करने के साथ शॉल टोपी व मोमेंटो देकर समानित किया गया । विधायक हीरा लाल ने कहा कि खेलों से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। इसलिए खेलों को हमें अपने जीवन में मुख्य धारा में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के दौर में युवाओं ने खेलो के माध्यम से जिला का ही नही बल्कि पूरे विश्व मे नाम रोशन किया है। आज के दौर में खेलो में भी अच्छा भविष्य है । इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में एचपीपीटीएफ अध्यक्ष हेमराज ठाकुर, अध्यक्ष पीटीएफ जिला मंडी इन्द्र सिंह भारद्वाज खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी करसोग व अन्य अध्यापक वर्ग व अन्य गणमान्य लोगों सहित स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।Conclusion:इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में एचपीपीटीएफ अध्यक्ष हेमराज ठाकुर, अध्यक्ष पीटीएफ जिला मंडी इन्द्र सिंह भारद्वाज खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी करसोग व अन्य अध्यापक वर्ग व अन्य गणमान्य लोगों सहित स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.